Header Ads Widget

 

Pan Card को Aadhar Card से लिंक कैसे करे


क्या आपने अभी तक pan aadhaar link नहीं करवाया है तो अब आपको इसके लिए 1000 रुपये देने होंगे जब भारत सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसे चालू किया था तब ये बिलकुल फ्री था लेकिन अब अगर आप अपना या किसी और का pan aadhaar link करवाना चाहते है उसके लिए आपको 1000 रुपये देना होगा. हमारे भारत में बहुत से लोगो को pan aadhaar link करना नहीं आता है इसीलिए वो साइबर कैफ़े में जा कर 100 से 500 रुपये ज्यादा पैसे दे कर अपना pan aadhaar link करवाते है. 


Read More 



लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है pan aadhaar link आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये ही घर बैठे कर सकते है. अगर आपको नहीं पता है की कैसे आप pan aadhaar link करेंगे तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है. आज इस लेख में हम आपको बताने वाले है कैसे आप घर बैठे pan aadhaar link कर सकते है .



अपने pan aadhaar link करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से देखे और उसी के हिसाब से आप अपने pan aadhaar link करे 



Note:- जो लोग भारतीय है और भारत में निवास नहीं करते है, जो लोग भारत के नागरिक नहीं है, जिनकी आयु 80 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है, जो लोग असम, मेघालय,और जम्मू कश्मीर के निवासी है उन्हें अपने aadhar card के साथ pan card link करवाने की जरुरत नहीं है. 



How To Link Aadhaar with Pan Card Online Step by Step:-



  • STEP-1 सबसे पहले आप https://www.incometax.gov.in पे जाये और वह से Quick Links पे Link Aadhar पे क्लिक करे 

Pan Card को Aadhar Card से लिंक कैसे करे [Pan Aadhaar Link]



  • STEP-1.2 अब आपने सामने link aadhar का पेज open हो जायेगा वह आपको अपना PAN number और aadhar number डालना होगा उसके बाद Validate पे क्लिक करे. उसके बाद आपने स्क्रीन पर एक pop-up window open हो जायेगा जहा Payment details not found for this pan वहा नीचे Continue To Pay Through E-Pay Tax पे क्लिक करना होगा 

Pan Card को Aadhar Card से लिंक कैसे करे [Pan Aadhaar Link]



  • STEP-1.3 अब आप e-Pay Tax के पेज पे होंगे वहा आपको 2 बार अपना pan card number डालना होगा उसके बाद अपना मोबाइल number डाल कर continue पे क्लिक करे दे 

Pan Card को Aadhar Card से लिंक कैसे करे [Pan Aadhaar Link]



  • STEP-1.4 अब आप फिर से e-pay tax के पेज पे होंगे जहा आपको income tax box (tile) proceeds पे क्लिक करना होगा

Pan Card को Aadhar Card से लिंक कैसे करे [Pan Aadhaar Link]






 अब आप Assessement year से 2024-2025 या जो latest year 2025 हुआ तो उसका चुनाव करेंगे अब Type  of Payement (Minor Head) पे आप Other Receipt (500) को चुनना होगा 


Pan Card को Aadhar Card से लिंक कैसे करे [Pan Aadhaar Link]




उसके बाद  continue पे क्लिक करेंगे. उसके बाद payment details आयेगा जहा आपको down की तरफ others row पे 1000 रुपये दिखाई देगा अब बस आपको continue पे क्लिक करना है. 


Pan Card को Aadhar Card से लिंक कैसे करे [Pan Aadhaar Link]




फिर आपको term and condition का page आएगा जिसे आप read करेंगे and agree पे क्लिक करेंगे और submit to bank पे क्लिक कर देंगे.



  • STEP-1.5  अब आप payment पेज पे होंगे अब आप यहां से debit card, Credit Card, Via Bank किसी भी आप्शन को चुन कर payment करे.

अगर आप UPI के जरिये payment करना चाहते है तो Federal Bank का चुनाव करे उसके बाद continue पे क्लिक करे और वह आप UPI का  चुनाव करे और payment कर दे. और 3-4 दिन का wait करे.


दोस्तों अब हम जानते है STEP-2 के बारे में जिसे आपको 3-4 दिनों के बाद करना होगा. 4 दिन बीत जाने के बाद आप STEP-2 को follow करे 


  • STEP-2 अब फिर से आप incometax.gov.in की वेबसाइट पे जाए और quick link के जरिये Link Aadhar पे क्लिक करे और फिर अपना PAN card number और aadhar number डाल कर Validate पर क्लिक करे 

Pan Card को Aadhar Card से लिंक कैसे करे [Pan Aadhaar Link]





  • STEP-2.1 अब अपना सामने एक window open हो जायेगा जहा आपने अपने pan aadhaar link online के लिए कब payment किया था वो date दिखाई देगा साथ में आपने जो 1000 रुपये का चालान दिया था वो भी दिखाई देगा अब आपको ok पे क्लिक कर अपना मोबाइल number डालना है और otp के जरिये verify करवा देना है.
  • STEP-2.2 इस तरह से आप अपने pan aadhaar link करवा सकते है.



How to Check Pan Aadhaar Link Status ?




ऊपर दिए गए प्रोसेस को पूरा होने के कुछ दिनों आप अपने Pan Aadhaar Link Status को नीचे दिए गए प्रोसेस के जरिये देख सकेंगे Pan Aadhaar Link Status को आप online या sms के कर भी देख सकते है 


  • Step 2 अब अपना pan card number और aadhar number डाले फिर validate पे क्लिक कर दे अगर आपका Pan Aadhaar Link हो गया होगा तो आपको एक message दिखाई देगा की आपका Pan Aadhaar Link हो चूका है और अगर नहीं हुआ तो नहीं होना का message दिखाई देगा.


Pan Aadhaar Link Status Check by sms



क्या आप अपने मोबाइल में sms के जरिये अपने Pan Aadhaar Link Status देखना चाहते है और आपको नहीं पता है की कैसे Pan Aadhaar Link Status check by sms करते है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को follow करे 

ये प्रोसेस registered mobile number के जरिये ही करे 



  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में messaging app को open कर ले 
  • उसके बार create a new message करे और टाइप करे  <UIDPAN <12 DIGIT AADHAR NUMBER><10 DIGIT PAN NUMBER> और इस message को भेज दे 56161 या 567678 पर 
  • उसके बाद आपके मोबाइल पे Pan Aadhaar Link Status मोबाइल पे sms के जरिये आ जायेगा 




Pan Aadhaar Link Penalty Charges

 

दोस्तों pan aadhaar link process को अगर जब यह चालू हुआ था तब अगर आप करवा लेते तो आपको किसी भी प्रकार का Penalty Charges नहीं देना पड़ता. मगर अगर आप अपने pan aadhaar link करवाते है तो आपको pan aadhaar link fees 1000 रुपये देने होंगे. और ये fees आगे जा कर और भी बढ़ सकता है.



निष्कर्ष



आज इस लेख में आपने how to link aadhaar card with pan card सीख लिया है तो अपने दोस्तों या परिवार के लोगो का pan aadhaar link अब आप घर बैठे ही करवा सकते है अगर ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी शाबित हुयी है तो इसे शेयर जरुर करे.


और नया पुराने