Header Ads Widget



हेल्लो दोस्तों वयस्त schedule होने के कारन मुझे articles लिखने का समय नहीं मिल रहा था, लेकिन आप सब viewer’s के लिए लिखना तो ज़रूरी था ही.



आज हम आपने इस आर्टिकल पे हम हेल्थ से जुडी एक एप्प के बारे में आप सब को बताने वाले है जिसका नाम है MyTherapy ऐप

मुद्दे की बात यह है की भारत में प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य को एक साथ लाने की सरलतम प्रक्रिया क्या है क्यूंकि,

  •  30 करोड़ स्मार्टफोन हैं लेकिन विभिन्न रोगों से लगभग 52 लाख लोगों की मौत होती हैं।  
  • ग्रामीण भारत मोबाइल फोन के उपयोग पर 25% खर्च करता है लेकिन दवा पालन 50% से भी कम है।



क्या होगा अगर हम अपने स्वास्थ्य का ट्रैक रखने के लिए हमारे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें और वह भी बिना किसी खर्च के!!



इस प्रश्न का संभावित उत्तर है MyTherapy ऐप जो बिल्कुल मुफ्त है और निम्न सुविधाओं से युक्त है,



  •  विभिन्न दवाइयों के लिए सरल रिमाइंडर्स बनाए रखना
  • एक डायरी रक्तचाप, शर्करा का स्तर, वजन, कोलेस्ट्रॉल आदि के माप के लिए


  • प्रिंट करने योग्य स्वास्थ्य रिपोर्ट जिसे अपने डॉक्टर के साथ साझा की जा सकती है
  • दैनिक स्वास्थ्य गतिविधियों की योजना बनायें
  • अपने स्वास्थ्य योजना का एक हिस्सा बनने के लिए परिवार और दोस्तों को जोड़ने की सुविधा




हमने इसके इस एप्प को खुद प्रयोग कर देखा है जिसके बाद हम इस नतीजे पे पहुचे है जी इस ऐप्प को हमें 
 अपने ब्लॉग में ज़रूर शामिल करना चाहिए.



हमारे पाठकों में हेल्थ के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस ऐप्प का रिव्यु कर रहे है। हमे उम्मीद है की आप ब्लॉगर को ये आर्टिकल पसंद आएगा।





यह एक अत्यंत उपयोगी और निःशुल्क स्वास्थ्य सहयोगी है, जो मोबाइल के साथ आपके जेब में रहती है।



अगर आपके मन में इस ऐप्प के बारे में कोई भी प्रश्न हो तो हमारे इस आर्टिकल पे कमेंट कर पूछ सकते है या फिर आप Mytherapyapp की ऑफिसियल वेबसाइट पे जा कर जरूर संपर्क करें। 


और नया पुराने