Header Ads Widget

Banggood se India pe shopping kaise Kare


Banggood का आपने कभी नाम सुना है अगर नहीं सुना है तो आज हम आपको Banggood के बारे में बताने वाले है

Banggood के इंटरनेशनल शॉपिंग वेबसाइट है जिसका मुखालय हांगकांग पे है.





आज हम आपको Banggood से जुड़े हर एक चीज़ के बारे में पुरे details में बताने वाले है.


Banggood से International ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे 


जैसा की हमने बताया है Banggood एक international  शॉपिंग वेबसाइट है. अगर आप Banggood  के ज़रिये इंडिया पे किसी भी international product को खरीदते है या शिप करवाते है तो Banggood आपके लिए सबसे अच्छा बिकल्प हो सकता है.


Banggood सिर्फ हांगकांग पे ही नहीं बल्कि पुरे दुनिया पे ये अपने प्रोडक्ट को शिप करती है 



Banggood से शॉपिंग क्यों करे?


Banggood पे बहुत से ऐसे daily लाइफ के कुछ चीज़े है जो की भारत से बहुत हे कम कीमत में मिल जाती है साथ हे आपको कस्टम चार्जेज भी नहीं देने पड़ते है कुछ चीजों पे 



Banggood के कुछ पोपुलर प्रोडक्ट के लिस्ट हमने डाले है :-

  1. Electronics
  2. Mobile Phones & Accessories
  3. Lights & Lighting
  4. Toys Hobbies and Robot
  5. Sports & Outdoor
  6. Computer & Networking
  7. Home and Garden
  8. Clothing and Apparel
  9. Health & Beauty
  10. Automobiles & Motorcycles
  11. Jewelry and Watch
  12. Adult Toys & Apparel
  13. Apple Accessories
  14. Bags & Shoes


अगर आप इन् लिस्ट में से किसी भी प्रोडक्ट को Banggood  के ज़रिये खरीदते है तो आपको अच्छी खासी डिस्काउंट मिल जाती है 











Banggood से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सिर्फ प्रोडक्ट order नहीं कर सकते है बल्कि आप कुछ पैसो की सेविंग्स भी कर सकते है



Banggood से शॉपिंग कर पैसो की बचत कैसे करे ?


Banggood से पैसे बचत करने से लिए सबसे पहले आपको Banggood.com पे जा कर singup करना पड़ेगा. Banggood पे singup करते ही Banggood आपको आपके अकाउंट पे $5 डॉलर को कूपन कोड देती है.





जिस कूपन कोड के ज़रिये आप किसी भी Banggood के प्रोडक्ट से $5 का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते है
Banggood साथ ही आपके अकाउंट को कम्पलीट फिल करने पे और कुछ पॉइंट भी देती है


जैसे आपका पूरा इनफार्मेशन, एड्रेस, प्रोफाइल फोटो इत्यादि.


Banggood पर अकाउंट कैसे बनाये?




Banggood पर अकाउंट कैसे बनाये?




Banggood पे अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत हे आसन है बस आपको Banggood.com पे जा कर create account पे क्लिक करना है और आपका ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड डाल कर create न्यू अकाउंट पे क्लिक करना होगा








आप इस लिंक के लिए सीधे Banggood अकाउंट बनाने की पेज पे जा सकते है







आप चाहे तो फेसबुक, ट्विटर, गूगल अकाउंट के ज़रिये भी लॉग इन कर singup कर सकते है 




Banggood अकाउंट पर मुफ्त में पॉइंट कैसे अर्जित करे ?






अगर आपके पास Banggood अकाउंट है और आप उस अकाउंट के ज़रिये मुफ्त पे पॉइंट्स कमाना चाहते है तो आपको रोज़ अपने Banggood अकाउंट पे लॉग इन कर Banggood के किसी भी एक प्रोडक्ट को  आपको अपने फेसबुक अकाउंट पे शेयर करना होगा.






उस प्रोडक्ट के फेसबुक पे शेयर होते ही Banggood आपको प्रोडक्ट शेयर करने के लिये 20 पॉइंट्स देती है.

ऐसा आप रोज़ एक बार ही कर सकते है. इन् पॉइंट को आप जमा कर इससे कूपन पे एक्सचेंज भी कर सकते है



Banggood पर अकाउंट होने के फायदे:-


Banggood Birthday Gifts


Banggood आपके बर्थडे के दिन आपके Banggood अकाउंट पे $10 से $30 का कूपन कोड देती है जिसे आप Banggood शॉपिंग पे उसे कर सकते है या फिर आप उस कोड को अपने दोस्तों या फॅमिली मेम्बर के साथ शेयर कर सकते है जिनके पास Banggood का अकाउंट पहले से है.


Banggood VIP कस्टमर सर्विस 


Banggood के प्रोडक्ट को आप रोजाना फेसबुक पे शेयर करते है तो आपके  earn किये गए पाइंट्स से आप सिर्फ पॉइंट हे अर्जित नहीं करते बाकि उन् पाइंट्स के ज़रिये आपका अकाउंट भी VIP होता जाता है .









Banggood के VIP कस्टमर होने के लिए Term & Ccondition:



VIP 1 MEMBER = 1-699 CREDIT 
VIP 2 MEMBER = 700-1699 CREDIT 
VIP 3 MEMBER = 1700-6999 CREDIT 
VIP 4 MEMBER = 7000-16999 CREDIT 
VIP 1 MEMBER = 17000-no limit CREDIT 



आप जितने अधिक पॉइंट earn करेंगे आपके अकाउंट के VIP लेवल उतना हे ज्यादा बढेगा 




Banggood reviews भारतीय यूजर के लिए  


अगर आप Banggood से किसी भी प्रोडक्ट को order करते है तो आप Rs.1000 से ज्यादा कीमत वाले प्रोडक्ट को खरीदने से बचे ऐसा हम इसीलिए कह रहे है की क्युकी अगर हम किसी भी चीज़ को दूसरी देश के इम्पोर्ट करते है तो इसके लिए हमें टैक्स देना पड़ता है. जिसे हम इम्पोर्ट ड्यूटी कहते है.



ये टैक्स आपसे भारत से कस्टम डिपार्टमेंट के लोग लेंगे, तो मेरी आप सभी से ये एडवाइस है आप Rs.1000 से Rs. 2000 तक के हे प्रोडक्ट्स को order करे.



भारत में Banggood वेबसाइट ड्रोन के लिए बहुत फेमस है ,




ड्रोन




आप YouTube पे Banggood के रिव्यु देखेंगे तो पाएंगे लोग Banggood का उसे ज्यादा से ज्यादा ड्रोन खरीने के लिए प्रयोग करते है.






अगर आप ज्यादा price वाले प्रोडक्ट इंडिया पे शिप करते है तो आपको कस्टम डिपार्टमेंट आपसे 10% से 45% तक कस्टम ड्यूटी चार्जेज लगा सकते है और अगर आप Rs1000 under वाले प्रोडक्ट लेते है तो कस्टम डिपार्टमेंट चार्जेज नहीं देना पड़ता है 




Pro Tip: Banggood से किसी भी ज्यादा price वाले प्रोडक्ट को खरीदने का सोच लिया है तो आप Banggood के कस्टमर से बात कर उस प्रोडक्ट का invoice ammount कम करवा सकते है, जिससे किसी भी ये पता नहीं चलेगा की आपने जिस प्रोडक्ट को Banggood से order किया है उसका असली मूल्य क्या है.


banggood से भारत में प्रोडक्ट को शिप करने के कुछ टिप्स: 


अगर आप Banggood  से किसी भी प्रोडक्ट को order करते है तो हमेशा फ्री डिलीवरी का बिकल्प ही चुने, फ्री डिलीवरी से आपके प्रोडक्ट भारत में आने में थोडा टाइम लगेगा और इससे आपके पैसे की भी सेविंग होगी 


ध्यान दे : फ़ास्ट डिलीवरी कभी भी मत चुने



मैंने जब पहली बार Banggood से order किया था तो फ्री डिलीवरी होने में केवल 10 दिन ही लगे थे 



Banggood affiliate से पैसे कैसे कमाए :-


आप Banggood के affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन कर Banggood affiliate से अच्छी खासी एअर्निंग भी कर सकते है. Banggood अपने प्रोडक्ट्स पर १२% की कमीसन देती है 



आप निचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर Banggood affiliate programme Join कर सकते है




How to Buy a Product from Banggood.com with Indian Debit Card 


बात हो रही है यहा इंटरनेशनल शॉपिंग की तो आपको ये जानना भी ज़रूरी है की Banggood  पे शॉपिंग करते समय पेमेंट कैसे करे अगर आपके पास international credit/debit card है तभी आप Banggood पे पेमेंट कर सकेंगे.















अगर आपके पास ऐसा कोई कार्ड नहीं है तो भी आप पेपाल के ज़रिये Banggood पे पेमेंट कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले आपको पेपाल पे अकाउंट बनाना पड़ेगा






Banggood पे पेमेंट कैसे करे ?


Banggood से आप अगर किसी भी प्रोडक्ट को भारत पे शिप करना चाहते है तो आपको पहले Banggood  को पैसे देने होंगे जिसे हम आसन भाषा में prepaid कहते है


Banggood पे आपको cash on delivery payment option भी मिल जायेगा मगर Banggood  की कुछ टर्म है Banggood  सिर्फ $50-$500 वाले प्रोडक्ट्स पर ही आपको cash on delivery चुन सकते है.







सही होगा आप COD (cash on delivery) के चक्कर पे नहीं पड़े


मैं आसा करता है मेरे इस आर्टिकल को उन सभी यूजर को फायदा होगा जो Banggood से शॉपिंग करना चाहते है.


अगर आपके मनन में Banggood से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमने कमेंट कर पूछ सकते है हम आपके हर सवालों का जवाब देने की कोशीश करेंगे

और नया पुराने