Header Ads Widget

LSI (latent Semantic Indexing) Keywords Kya Hote Hai - Full Guide Hindi Main

क्या आप ब्लॉग्गिंग में नए है और ब्लॉग्गिंग सीख रहे है तो आपको SEO सीखना बहुत जरुरी है क्युकी अगर आप SEO नहीं सीखेंगे तो आपका ब्लॉग कोई नहीं पढ़ पायेगा और आप कभी भी अपना life में ब्लॉग्गिंग कर सफलता हासिल नहीं कर सकेंगे.

SEO पे आपका जो बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है वो है 

  • keyword Research
  • On-Page SEO
  • Off Page seo

इस तीन भाग में मैं आज आप सबको keyword research के बारे में बताने वाला हूँ जहा है आपको LSI keywords के बारे में जनकरी देने वाला हूँ  






    LSI keywords Kya Hai


    LSI आपके मुख्य keyword के समानता वाले keywords जो होते है उसे हे हम LSI keywords कह सकते है LSI जो कि एक इंग्लिश शब्द का शोर्ट form है इसका full form latent Semantic Indexing होता है 

    अगर आपको हमारा ये परिभाषा समझ में नहीं आय होगा आगे उदाहरण देख कर आपको समझ में आ जायेगा.

    LSI Keywords क्या है और SEO के लिए अच्छा क्यों है

    इस फोट में देख सकते है हमने गूगल पे हमने “Online Paise Kaise Kamaye” जब टाइप कर सर्च किया तब हमने गूगल के सर्च रिजल्ट पे bootom पे कुछ search related के कुछ keywords मिले है. जैसे 

    • online paise kaise kamaye app
    • online paise kaise kamaye website
    • india mein online paise kaise kamaye
    • online paise kaise kamaye in hindi 2019
    • online paise kaise kamaye game
    • google se paise kaise kamaye
    • online paise kaise kamaye in hindi 2020
    • jio phone se online paise kaise kamaye

    इन् keywords पे आप app, website, india mein in Hindi 2019, Game, Google se, in Hindi 2020, Jio Phone जैसे अलग से keyword देख सकते है जिसे हम LSI keyword मान सकते है. 

    यहा जो keyword हमने दिखाया गया है उसे गूगल ने हमारे लिए suggest किया है लेकिन हमारा मैं keyword नहीं है. अगर हम अपने मैं keyword पे आर्टिकल लिखते है तो साथ में यहा दिखने वाले keywords का प्रयोग कर अपने किसी भी लेख को और informative बना सकते है.

    आज के समय में आप अगर सिर्फ किसी एक main keyword को लेकर काम करेंगे तो सायद आपका ब्लॉग ज्यादा ट्रैफिक ना ला पाए लेकिन अगर आपने LSI का प्रयोग किया तो सायद आपके ट्रैफिक में काफी improvment हो सकता है 

    आज के दिन में नए ब्लोग्गेर्स को सालो लग जाते है sucess पाने में कोई कोई ऐसे भी ब्लोग्गेर्स है जो रस्ते में ही छोड़ देते है क्युकी उन्हें सफलता जो नहीं मिलती है आज के competetion कि दुनिया में अगर आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को रैंक करना चाहते है तो आप LSI keywords का प्रयोग जरुर करे 

    Link Building के जाने मने ब्लॉगर और एक्सपर्ट ने भी अपने ब्लॉग ने कहा है कि आप अपने सभी पोस्ट पे कम से कम 1-2 LSI keyword का प्रयोग जरुर करे इससे आपके ब्लॉग को organic ट्रैफिक मिलेगा और आपका पोस्ट गूगल पे रैंक भी आसानी से होगा 


    LSI keywords कैसे find करे



    अगर आप अपने ब्लॉग पे LSI keywords का प्रयोग करना चाहते है तो अपने मैं keyword को गूगल पे सर्च करे और गूगल के सर्च रिजल्ट के bottom में देखने वाले related search LSI keywords का प्रयोग कर सकते है.

    LSI keywords के find करने का दूसरा तरीका है keywords research tool जिसका प्रयोग कर आप आसानी से LSI keywords find कर सकते है हमने कुछ LSI keywords research tool list किये है ज़्यादातर keyword paid है यानी इनको प्रयोग करने के लिए आपको इनके प्लान खरीदने होंगे.


    LSIGraph: LSI Keyword Generator 

    LSI Keywords क्या है और SEO के लिए अच्छा क्यों है

    एक एक paid LSI Keyword रिसर्च tool है अगर आप आप इनके trail वर्शन को प्रयोग कर देख सकते है. यहा आपको अपना टारगेट keyword डाल कर सर्च करना होगा उसके बाद ये आपके टारगेट keywords के LSI Keywords आपको दिखा देगा जिसे आप एक्सपोर्ट कर अपने आर्टिकल पे प्रयोग कर सकते है.

    Google Autocomplete 


    ये बहुत से new या old ब्लॉगर को सायद पता नहीं होगा ये गूगल सर्च का एक tricks है जिसका यूज़ कर आप आसानी से फ्री में LSI Keyword find कर सकते है.




    LSI Keywords क्या है और SEO के लिए अच्छा क्यों है

    इसका प्रयोग करने के लिए आपको गूगल सर्च को open करना होगा और अपना टारगेट keyword डाल दे और इंतज़ार करे गूगल आपको अपने टारगेट keyword पे कौन से keyword ज्यादा सर्च होता है आपने सामने रख देगा जैसा कि आप ऊपर के फोटो में देख सकते है  Google autocomplete LSI keyword find करने का एक सबसे अच्छा है फ्री विकल्प है.

    यह कैसे काम करता है जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े How Google autocomplete works in Search 


    आप अगर चाहे तो LSI Keyword search करने के लिए Keyword Tool and UberSuggest. का इस्तेमाल भी कर सकते है. जहा आपको आपके टारगेट keyword के साथ साथ उनके सर्च volume और keyword dificulties भी दिखाई देगा.


    LSI keywords का प्रयोग कैसे करे


    अगर आप एक आर्टिकल लिख रहे है और उसका टाइटल है “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” इस टाइटल के साथ आप बाकी के ये LSI keywords प्रयोग कर सकते है 

    • मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
    • पैसे से पैसे कैसे कमाए?
    • ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए app?
    • घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
    • घर बैठे पैसे कैसे कमाए महिलाएं?

    क्युकी आपके मैं keyword पे आपका टारगेट keyword पैसे कमाने से है तो आप पैसे कमाने के जितने भी सर्च गूगल सर्च कर खोज सकते है तो आपके रेलेवेंट keyword को चुन कर एक अच्छा खासा आर्टिकल लिख सकते है.


    LSI Keywords के फायदे:

     
    1. आपके कंटेंट को Labelled Spam होने से रोकता है 
    2. LSI keywords प्रयोग करने से आपका बाउंस rate में कमी आती है 
    3. LSI keywords प्रयोग करने से आपका ब्लॉग पोस्ट ON Page seo पे Natural रहता है
    4. आपके ब्लॉग का सर्च इंजन में improvment आती है 
    5. आपके ब्लॉग के Authority में improvment होता है 
     

    आखरी शब्द



    इस आर्टिकल से आशा करता हूँ आप सभी ब्लोग्गेर्स को latent semantic indexing (LSI) Keywords की बारे में थोडा बहुत knowledge मिल गया होगा अगर आपको ये आर्टिकल पसंद ए तो शेयर ज़रूर करने हमें ख़ुशी होगी और एक बात आप ब्लॉग अपने यूजर के लिए लिखे नाकि आप सिर्फ keywords से अपने ब्लॉग को भर दे इससे आपका ब्लॉग और आपका कोई फायदा नहीं होगा
    और नया पुराने