Header Ads Widget

Teachers Day Quotes in Hindi (शिक्षक दिवस बधाई सन्देश)

विश्व के कुछ देशों में शिक्षकों (गुरुओं) को विशेष सम्मान देने के लिये शिक्षक दिवस का आयोजन होता है। कुछ देशों में छुट्टी रहती है जबकि कुछ देश इस दिन कार्य करते हुए मनाते हैं।

भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (५ सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।



Teachers day quotes in English


  • Let us remember: One book, one pen, one child, and one teacher can change the world. Malala Yousafzai
  • “The mediocre teacher tells. The good teacher explains. The superior teacher demonstrates. The great teacher inspires.” ― William Arthur Ward
  • A good teacher can inspire hope, ignite the imagination, and instill a love of learning. Brad Henry Read
  • “The children now love luxury. They have bad manners, contempt for authority; they show disrespect for elders and love chatter in place of exercise.” ― Socrates
  • Teaching is a very noble profession that shapes the character, caliber, and future of an individual. If the people remember me as a good teacher, that will be the biggest honour for me. A. P. J. Abdul Kalam
  • “Because teachers, no matter how kind, no matter how friendly, are sadistic and evil to the core.” ― Heather Brewer
  • Education is the key to success in life, and teachers make a lasting impact in the lives of their students. Solomon Ortiz
  • “They inspire you, they entertain you, and you end up learning a ton even when you don't know it” ― Nicholas Sparks
  • Success is a lousy teacher. It seduces smart people into thinking they can't lose. Bill Gates
  • “When you study great teachers... you will learn much more from their caring and hard work than from their style.” ― William Glasser
  • Technology is just a tool. In terms of getting the kids working together and motivating them, the teacher is the most important. Bill Gates
  • “The real heroes are the librarians and teachers who at no small risk to themselves refuse to lie down and play dead for censors.” ― Bruce Coville
  • The mediocre teacher tells. The good teacher explains. The superior teacher demonstrates. The great teacher inspires. William Arthur Ward
  • “A teacher who loves learning earns the right and the ability to help others learn.” ― Ruth Beechick
  • My father was my teacher. But most importantly he was a great dad. Beau Bridges





Teachers day quotes in hindi 


  • मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
  • मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
  • मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
  • मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद

  • हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.

  • मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

  • आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है. आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.

Teacher quotes in hindi language



  • प्रिय टीचर, मुझे हमेशा सपोर्ट करने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद. यदि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिल पाता तो मैं उसी तरह सफल होता जाता जैसे मैं होता आया हूँ. Have a wonderful Teachers Day

  • डियर मैम आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए inspire किया है, आपकी वजह से ही मैंने अपने लक्ष्यों को पूरा करना सीखा है…मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु, मित्र, अनुशासन, प्रेम सब कुछ मिल गया है….और वो व्यक्ति आप हैं. Happy Teachers Day from the bottom of my heart!

  • आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…
  • हमारा ध्यान रखते हैं…
  • हमें प्यार करते हैं…
  • वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.
  • हैप्पी टीचर्स डे

  • मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड, फिलॉसफर और गाइड हैं. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


Few lines on teacher in hindi



साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम

दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन


माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!


Teacher day poem in hindi



जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं

  • शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि नमन और हमारी कक्षा की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित! हैप्पी टीचर्स डे


और नया पुराने