Header Ads Widget

Teachers Day Shayari In Hindi


Teachers Day Ka jab bhi khayal hum sabke mann mein aata hai to 5th September ka date hum sabke mann mein sabse pehle aata hai.


Teacher day hum kyu manate hai?


Kehte hai guru ke bina hame kisi target tak pahuch pana sambhav nahi hai, guru jo hame aane wale problems se ladne ka tarika batata hai. Jisse hum apne target tak pahuch jate hai.

Aaj Hum iss Post ke jariye sabhi Teachers ko sammanit karenge jaha hum teacher day hindi speech, quotes, poem, shayari, poetry, song, message kavita, status jaise cheeje aap sab ke liye le kar aaye hai.




सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में 5 सितंबर को मनाया जाता है।

शिक्षक दिवस एक ऐसा दिन है जहाँ हम सब अपने गुरुदेव जो हमेशा हमे शिक्षा देते है उनको सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन हम सब शिक्षक की पूजा करते है साथ ही उन्हें उपहार दे कर सम्मानित भी करते है।


source:Wikipedia




  • Teachers Day Shayari in hindi


माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं


गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।


  • Shayaris for teachers day in hindi



गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल



आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना


  • Shayari on teachers day hindi



क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।



शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…|||



  • Best Shayari in Hindi for teachers

Best Shayari in Hindi for teachers


आपने सिखाया पढ़ना, आपने सिखाई लिखाई,गणित भी जाना आपसे, आपने ही भूगोल बतायीबारंबार नमन करता हूँ, स्वीकार करें बधायीशिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


जो बनाये हमें इंसान,

और दे सही गलत की पहचान

देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत शत प्रणाम
हैप्पी टीचर्स डे


नहीं हैं शब्द कैसे करूँ धन्यवाद
बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद,
हूँ जहाँ आज मैं उसमे हैं बड़ा योगदान,
आप सबका, जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान



जीवन की हर मुश्किल मेंसमाधान दिखाते हैं आपनहीं सूझता जब कुछतब याद आते हैं आपधन्य हो गया जीवन मेराबन गए मेरे गुरु जो आप


speech on teachers day shayari in hindi




गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले करले कितनी भी उन्नती हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान


जीवन के हर अँधेरे में,रोशनी दिखाते हैं आप,बंद हो जाते है जब सारे दरवाज़ेनया रास्ता दिखवाते हैं आप,सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहींजीवन जीना सिखाते हैं आप




Maa- Baap ki murat hai guru
Kalyug me bhagwan ki surat hai guru
Akshar gyan hi nahi
Guru ne sikhaya jeevan gyaan
Guru-Mantra ko aatmsaat kar
Ho jao bhavsagar se paar…!!!!


दिया ज्ञान का भण्डार मुझे,किया भविष्य के लिए तैयार मुझेजो किया आपने उस उपकार के लिएनहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं


HAPPY TEACHERS DAY SHAYARI IN HINDI ON GURU




जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!



आपने बनाया है मुझे इस योग्य की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया है
हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!


देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे नमक चरणो में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है!
हैप्पी टीचर्स डे..



teachers day shayari in hindi language





खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझे
कलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया!
हैप्पी टीचर्स डे..


अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाती!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!


धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!


तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय,
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!


गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाव, बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय



गुरू ब्रम्हा, गुरू विष्णु, गुरू देवो महेश्वरा, गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवनमः
हैप्पी टीचर्स डे


हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद.


गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।


अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई है.



teacher day best shayari in hindi




सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।



teachers day ke liye shayari



गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना


teachers day funny shayari in hindi





गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।


गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना…
मेरा नमन हर शिक्षक को !

teacher student shayari in hindi


गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया

Happy Shikshak Divas


ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,
गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल ,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

teachers day quotes in hindi


गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…



तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से …




और नया पुराने