Header Ads Widget

भारत तथा दुसरे देशो में कोरोना के मरीजो कि संख्या में बड़ी तेज़ी से बढ़ रहा है इस बढ़ते हुए मरीजो कि संख्याओ को देख कर भारत सरकार ने अपने नागरिको के लिए एक एप्प लंच किया है जो आपको कोरोना वायरस से बचने में मदद करेगा

अगर आपको नहीं पता है कि कोरोना क्या है तो आप इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़े.

आज हम आपको आरोग्य सेतु और aarogya setu ki jankari के बारे में बताने वाले है. ये एप्प iPhone and Android phones दोनों के लिए उपलब्ध है.

Aarogya setu se kya hota hai


भारत सरकार ने COIVD-19 यानि coronavirus से लड़ने के लिए एक आप लंच किया है जिसका नाम है Aarogya Setu (आरोग्य सेतु) इस एप्प एक एक प्राइवेट पब्लिक कंपनी ने NIC के नियमो के अनुसार बनाया है 




आरोग्य सेतु आप पे आपको कुछ 11 languages मिल जायेगा जिसका चयन कर आप इसे प्रयोग कर सकते है इस एप्प को बनाने का मकसद है आप खुद घर पर बैठे ही आप खुद कोरोना से संक्रमित है या नहीं उसका पता लगा सकते है.

इस एप्प को अब तक एक अरब से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है.आये जानते है इस एप्प पे आपको क्या क्या मिलेगा और इसके features


इस एप्प के ३ भाग है 


  1. इस एप्प में आपको chat bot क option मिलेगा जिसके ज़रिये आप COVID-19 के लक्षण का पता कर सकते है
  2. एप्प में कुछ इमरजेंसी फ़ोन नंबर्स दिए गए है जो कि हेल्थ सेण्टर के है जहा से आप अपने आस पास पे किसी को प्रॉब्लम के समय उनसे संपर्क कर उन्हें COVID-19 कि सुचना दे सकते है. 
  3. यह एप्प आपको आपके आस पास अगर कोई व्यक्ति COVID-19 से संक्रमित है तो उसकी जनकरि आपको देगा ताकि आप उस रस्ते पर ये उस इलाके पर न जाये.

आरोग्य सेतु काम कैसे करता है 


जब हमने अपने मोबाइल पे इस एप्प को डाउनलोड किया तो ये हमें अपने फ़ोन के ब्लूटूथ और लोकेशन को TURN ON करने का परमिशन लेता है.

ये एप्प आपके आप पास अगर कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है या उसकी जनकरि ये अपने ब्लूटूथ से लेता है.

अगर इस एप्प पे भारत सरकार GPS का प्रयोग करती और कोरोना के मरीजो के डेटाबेस के साथ कनेक्ट कर देती तो हमें और भी आसानी होती.

arogya setup install Kaise Kare


अगर आप अपने मोबाइल पे आरोग्य सेतु को डाउनलोड करना चाहते है तो आप Playstore से जा कर डाउनलोड करे.
एप्प के डाउनलोड हो जाने के बाद आप नीचे दिए गए process को follow करे

  • स्टेप-१ सबसे पहले आप को डाउनलोड कर अपने फ़ोन पे installed कर ले
  • स्टेप-२  अब आप अपने पसंदीदा भाषा चुने और next पे क्लिक कर दे
  • स्टेप-३ अब Register now पे जाये
  • स्टेप-४ अब अपना मोबाइल नंबर डाले और send OTP पे क्लिक करे और OTP डाले और I agree button पे क्लिक करे
  • स्टेप-५ अब आप अपना नाम, उम्र, और क्या काम करते है उसका सुचना दे उसके बाद आपके ३० दिने के travel विवरण दे. 
  • स्टेप-6 ये details देने के बाद ये एप्प आपको बता देगा कि आपको कोरोना हो सकता है या नहीं.
  • स्टेप-7 यहा आपको हेल्थ सेण्टर का फ़ोन नंबर मिल जायेगा जिसका प्रयोग कर आप अपने आस पास कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है या नहीं उसकी जानकरी दे सकते है.

आखरी शब्द


हम आशा करते है इस लेख के ज़रिये आप खुद को और दुसरो को कोरोना से मुक्त करा पाएंगे आये हम साथ मिल कर इस कोरोना कि जंग को लड़ते है और इससे भारत से दूर भागने का संकल्प लेते है.

ताकि हम खुद और पूरा भारत इस कोरोना वायरस से मुक्त हो जाये.

और नया पुराने