Header Ads Widget


MIUI 11 se Ads Remove Kaise Kare
Image Source: Wikipedia


क्या आप एक रेड्मी फ़ोन के यूजर है और आपका फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 11 है तो आप इसके फ़ोन में आने वाले ads से बहुत परेशान होंगे मैं भी इस फ़ोन के ads से बहुत परेशांन रहता था.

ये आप आपको जब भी internet का प्रयोग करते है तब आता है और कभी कभी तो बिना internet के भी ये अनचाहे ads (विज्ञापन) आ जाते है. ये विज्ञापन MI VIDEO, GetApps के ज्यादा होते है जिससे हर एक यूजर परेशान रहता है.

ये ads MIUI के pre installed ad आप MSA से आता है जिसे आप चाह कर भी हटा नहीं सकते है  आज हम आपको आपके फ़ोन से इन् ads को हटाने का तरीका बताएँगे जिससे आप इस अनचाहे ads से छुटकारा पा सकते है.

MIUI पे ads को बंद कैसे करे 


  • स्टेप-1 सबसे पहले आप अपने फ़ोन के setting पे जाये 
  • स्टेप-२ अब आप Additional Settings पे जाये
  • स्टेप-३ Authorisation & revocation पे जाये.
  • स्टेप-4 अब आप  MI VIDEO, MSA, GetApps सभी को disable कर दे. 

नोट: इस process को आपको २-३ बार करना पड़ेगा तभी ये disable होगा.

और नया पुराने