Header Ads Widget


SSC CGL Full Form in Hindi

SSC जिसे हम STAFF SELECTION COMMISSION के नाम से भी जानते है जिसका वेबसाइट यूआरएल है ssc.nic.in और इसका HEAD quater new DELHI पे है   इसके वर्तमान निर्देशक ब्रज राज शर्मा जी है


 
SSC यह भारत के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के पदों के लिए भी भारती करती है साथ ही ये सारे भर्ती के लिए लिए जाने वाले प्ररिक्षाओ का प्रबंद भी करती है.
यह आयोग कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग का एक कंबाइंड है. 


SSC कौन कौन से एग्जाम के लेती है 


जैसा कि हमने कहा है कि SSC विभिन्न पदों के लिए परीक्षा लेती है जो कि है :-

  • SSC Combined Graduate Level Examination (SSC CGL)
  • SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL)[1]
  • Junior Engineer
  • Junior Hindi Translator
  • SSC GD Constable
  • SSC Multitasking Staff
  • Selection Post
  • SI (Central Police Organization)
  • Stenographer C & D

इन सभी के पदों के लिए भर्ती तथा परीक्षा भी ssc कि तरह से ही लिया जाता है.
जहा CGL एक बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है जो कि बड़े पदों के लिए लोगो का चुनाव करती है


CGL क्या है



CGL एसएससी के दुवारा लिए जाने वाला एक पद है ये ssc का सबसे बड़ा पद है जिसके एग्जाम के लिए आपका ग्रेजुएट होना बहुत ज़रूरी है.

CGL Full Form – CGL एक इंग्लिश शब्द है जिसका full form Combined Graduate Level होता है इस पद के लिए आपका ग्रेजुएट होना ज़रुँरी है.

इस पद के लिए आपको 5 परीक्षा से गुजरना पड़ता है जो कि है :-




  • Tier I: Preliminary
  • Tier II: Mains Exam
  • Tier III exam: Descriptive Paper
  • Tier IV exam: Data Entry Skill Test / Computer Proficiency Test
  • Other exams     

इन एग्जाम पे अगर आप पास कर जाते है तो आपको CGL पे चुनाव हो जायेगा. और आपका वेतन 40000 से ले कर १ लाख तक हर महीने होती है.
 
और नया पुराने