Header Ads Widget


क्या आपके फेसबुक पे 5000 फ्रेंड्स है लेकिन सभी फ्रेंड्स एक्टिव नहीं है या फिर कोई भी फ्रेंड एक्टिव नहीं है तो वो friend List आपके कोई काम नहीं आने वाला है.
social media पे आपके जितने अधिक दोस्त (friend) एक्टिव होंगे उतना आपके लिए और आपके ब्लॉग के लिए अच्छा होता है. आज बहुत से लोग अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक लाने के लिए social media का सहारा लेते है.

अगर आपके facebook friend एक्टिव होंगे तो आप जब भी new पोस्ट करेगे तो आपके friends आपके किये गए पोस्ट्स पे कमेंट या फिर शेयर ज़रूर करेंगे. जिससे वो पोस्ट्स ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच जाता है.

इस आर्टिकल पे मैं आपको बताने वाला हूँ कैसे आप अपने फेसबुक पे १ क्लिक से एक साथ सारे facebook friends को Unfriend कर सकते है.

fb par ek sath unfriend करने के लिए आपको niche दिए गए process को follow करे

Facebook Par Sabhi Frinds ko Ek Saath Unfriend कैसे करे

  • STEP-1


सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर पे गूगल क्रोम ब्राउज़र डाउनलोड कर ले


  • STEP-2

अब आप Chrome Web Store पे जा कर वह से Multiple Tools for Facebook डाउनलोड कर अपने chrome ब्राउज़र पे installed कर ले 

Multiple Tools for Facebook





  • STEP-3


अब आपके क्रोम ब्राउज़र से Multiple Tools for Facebook icon पे क्लिक कर इसे open करे open करते ही आपके सामने EXTENTION DASHBOARD आ जायेगा.


Multiple Tools for Facebook icon

  • STEP-4


अब आप LEFT side मेनू से Tools पे जाये फिर Friends Remover पे क्लिक करे.

  • STEP-5


जहा आपके फेसबुक से सारे फ्रेंड्स को ये tool sync करेगा जिसे आपको सेलेक्ट कर लेना होगा. अगर friend list 5000 है तो आप Next button को क्लिक कर सारे friends को सेलेक्ट कर ले.


  • STEP-6


सारे फ्रेंड्स सेलेक्ट हो जाने के बाद आप Bye Bye button पे क्लिक कर दे.


  • STEP-7


Bye Bye button पे क्लिक करने के बाद उस window को बंद न करे और थोड़ी देर का इंतज़ार करे. जैसे ही आपके सारे friend unfriend हो जायेगा आपके सामने एक message आ जायेगा.

अधिक जानकारी के लिए आप इस विडियो का सहारा ले सकते है







आखरी शब्द


Multiple Tools for Facebook tool बिकुल safe and secure है. इस tool के अलावा भी आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पे जा कर friend unfriend कर सकते है लेकिन इसपे काफी समय लगता है.

अगर friend 5000 हो तो और भी ज्यादा समय लगेगा लेकिन इस tool के मदद से आप बड़ी ही आसानी से इस कार्य को पूरा कर सकते है.

मैंने खुद personally इस tool का प्रयोग कर अपने facebook प्रोफाइल से सारे दोस्तों को unfriend कर दिया था 
Multiple Tools for Facebook के ज़रिये आप और भी बहुत सारे काम कर सकते है जैसे कि :-

1. Profile Picture Guard: आपके प्रोफाइल फोटो को चोरी होने से बचाता है
2. Privacy Changer: आपके posts के प्राइवेसी को secure करता है 
3. Interaction Scanner: scan interaction of friends on personal Facebook wall.
4. Messages Downloader: आपके और आपके दोस्तों के बीच हुए चैटिंग message को ये count और डाउनलोड करता है.
5. Group Scanner: find which groups you or your friends joined.
6. Page Scanner: find which pages you or your friend liked.
7. Friends Remover: find and remove friends with ease. Can also find deactivated friends.
8. Check to see who's online/idle.
9. Block delivery mark, so people won't know if messages are delivered (If you use Messenger App on Mobile, this may not work).
10. Block "seen" from Facebook chat to prevent others from knowing you have seen messages.
11. Block typing indicator when you are typing a messages.
12. Your Dashboard: shows you your Facebook analytics
और नया पुराने