Header Ads Widget

Best Web Hosting Kaha se Kharide 2020

क्या आप आने ब्लॉगर ब्लॉग को wordpress पे मूव करना चाहते है और आप कोई Best Web Hosting कंपनी ढूंड रहे है तो ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है क्युकी इस आर्टिकल पे हम भारत में popular web hosting कंपनी के बारे में आपको बताने वाले है. हर ब्लॉगर के लिए best web होस्तिनग choose करना एक कठिन काम है क्युकी सभी web hosting कंपनी खुद को best बताती है लेकिन जब आपके ब्लॉग पे ज्यादा ट्रैफिक आने लगते है तो web hosting कंपनी उन ट्रैफिक को handel नहीं कर पाती है और फिर आपका ब्लॉग डाउन हो जाता है. और तब आप बहुत पछतावा करते है कि आपने कहा से web hosting को ख़रीदा है.


Web hosting kya hai



web hosting एक जगह है जहा आप इन्टनेट पे अपने किसी भी तरह के डिजिटल फाइल या अपने वेबसाइट के कंटेंट को रखते है उससे ही हम web hosting in hindi  कह सकते है. ये डाटा या कंटेंट एक कंप्यूटर सर्वर पे save होते है वह डाटा को अपलोड करने या फिर modify करने के लिए आपको एक यूजर नाम और password दिया जाता है जो web hosting कंपनी आपको provide करवाती है.


 कुछ web hosting फ्री होते है और कुछ paid लेकिन अगर आप एक professional ब्लॉगर है या फिर ब्लॉग्गिंग में अपना carrer बनाए कि सोच रहे है तो आप हमेशा ही paid web hosting का ही चुनाव करे. 



web hosting पे स्टोरेज आपको आपके आपके दिए गए पैसे के दर से मिलता है जितना ज्यादा पैसा आप देते है उतना ही अच्छा आपको web hosting feature मिलता है. जैसे 50GB space, unmilited bandhwith, unlimited domain जैसे features.


भारत में वैसे बहुत से फ़िलहाल web hosting कंपनी मौजूद है लेकिन ज़्यादातर web hosting कंपनी shared web hosting plans का प्रयोग करते है. अगर आपको shared hosting के बारे में नहीं पता है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़े : Web Hosting क्या है और कितने प्रकार के होते है


Best web hosting companies in India 2020


  • Siteground 


यह एक affordable web hosting कंपनी है जहा अभी 2,000,000 से भी ज्यादा domains और वेबसाइट host है  sitegroud एक Sofia, Bulgaria कि कंपनी है जिसकी स्थापना 2004 में हुआ है. अगर आप बोग्गिंग पे नए है और कम किमत में एक अच्छा web hosting कि तलाश कर रहे है तो siteground आपके लिए एक अच्छा विकाप साबित हो सकता है जहा आप startup प्लान खरीद सकते है जिसकी कीमत $3.95/mo यानी 298.67 रुपये per month है जहा आपको और अगर आपके ब्लॉग का ट्रैफिक और भी ज्यादा है तो हम आपको GoGeek प्लान खरीदने का सुझाव देनेगे जिसकी कीमत $11.95 (903.57 रुपये) हर महीने है. 


 

pro tip: अगर आपके ब्लॉग का ट्रैफिक ज्यादा है तो कभी भी ऐसे प्लान को buy मत कीजिये जिससे आपको पछताना पद जाये

Siteground के features 



  • 1 Website
  • 10 GB Web Space
  • ~ 10,000 Visits Monthly
  • Unmetered Traffic
  • Free SSL
  • Daily Backup
  • Free CDN
  • Free Email
  • Managed WordPress
  • Unlimited Databases
  • 100% renewable energy match



  • NameCheap


यह एक एक USA कि web hosting कंपनी है जहा से आप india में भी hosting खरीद सकते है इस कंपनी कि स्थापना 2000 में हुआ था तब से लेकर आज तक ये एक popular web hosting कंपनी बना हुआ है. अगर आप एक नया wordpress ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आप namecheap के Rs 109 .10 /mo का प्लान खरीद सकते है



Domain names for just 88 cents! 

Namecheap के feature




  • 20 GB SSD
  • 3 Websites
  • Unmetered bandwidth
  • Free website builder
  • Domain name and privacy protection 
  • Free automatic SSL installation



  • Hostinger



Hostinger एक इंटरनेशनल कंपनी है जो web hosting और domain name यूजर के लिए provide करवाती है जिसका स्थापना 2004 में हुआ था ये 178 से भी ज्यादा देशो में काम कर रहा है. अगर आप अपने ब्लॉग्गिंग के लिए best web hosting खोज रहे है तो ये भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है यहा आप अपने wordpress ब्लॉग के लिए wordpress hosting खरीद सकते है वो भी बहुत ही कम कीमत पे अगर आप एक नया wordpress ब्लॉग बना रहे है तो आप इनके $2.15/ महीने वाला प्लान खरीद सकते है और अगर professional है तो $7.45/महीने का प्लान आपके लिए बेहतर होगा और सभी hosting के साथ आपको एक domain free में मिलता है. आइये जानते है Hostinger के wordpress hosting पे क्या क्या features मिलता है

Hosting Feature



  • Unlimited Websites
  • 20 GB Disk space
  • Unlimited Bandwidth
  • Weekly Automated Backups
  • Jetpack Free



  • Hostgator


Hostgator एक best cheap shared web hosting कंपनी है जहा आप अपने किसी भी तरह के वेबसाइट को host कर सकते है एक सिमित कीमत पर यहा आप अपने किसी भी प्रकार के cms wordpress, joomla, drupal हो आसानी से host कर सकते है बस एक क्लिक के ज़रिये यहा wordpress hosting के starter प्लान के लिए $5.95/mo देना होगा और अगर आप एक standard plan लेते है तो आपको $7.95/mo देना होगा

Hostgator feature



  • 100k Visits Per Month
  • 2GB Backups
  • Free SSL Certificate 
  • Free Domain Included



आखरी शब्द


हमने अपने आर्टिकल में जितने भी aafordable कीमत की web hosting वेबसाइट है उन्हें ही अपने ब्लॉग पे शामिल किया है अगर आपके नज़र में कोई अच्छा web hosting को तो हमें suggest जरुर करे.  
और नया पुराने