Header Ads Widget

Digital Nomad Kya Hai

Digital nomad ये शब्द सुन कर आपको लग रहा होगा कि आखिर ये क्या है हमने तो कभी इसके बारे में नहीं सुना है. अगर आप Digital nomad के बारे में सुने है तो आपको ये आर्टिकल पढ़ के मजा आएगा और नहीं भी सुने है तो भी आपको जान कर बहुत अच्छा लगेगा. हम आज डिजिटल युग मे जी रहे है ऐसे मैं सभी चीजो को हम डिजिटल करने कि कोशिस कर रहे है जो हो सके. जैसे ब्लॉग्गिंग, ऑनलाइन form fill up, digital products जैसे domain, hosting, internet banking इत्यादी. ये साड़ी डिजिटल चीजे है.

जो हमारे जैसे ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटिंग से जो युक्त है उन्हें इन् सब चीजो कि वैल्यू पता है और उन्हें ये भी पता है कि इनका उसे कैसे करते है


Digital nomad क्या है 



Digital nomad उन लोगो को कहते है जो लोग घूमते हुए और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अपना जीवन बिताते है. इनका कोई स्थायी पता नहीं होता है ये ज़्यादातर काम काफी दुकान, book store जैसे जगहों को अपना काम करने का स्थान बना लेते है.


अगर आपको ये परिभासा समझने में कोई problem हो रही है तो आपको और विस्तार से समझाते है.
मान लीजिये मैं एक travel vblogger हूँ और मुझे अपने youtube चैनल के कंटेंट के लिए सालो साल घर से दूर रहना पड़ता है मैं अपना सारा जीवन घूमते हुए ही बिता देता हूँ और घूमते हुए ही अपना काम ऑनलाइन के ज़रिये करता हूँ तो एक तरह से मैं एक Digital nomad हूँ या मुझे Digital nomad कह सकते है 


ज़रुरी नहीं कि एक Digital nomad व्यक्ति सिर्फ Youtube पी ही काम करे ये ब्लॉगर भी हो सकते है या कोई virtual office में काम करने वाले इंसान भी हो सकते है.


Digital nomad अपना कम्युनिकेशन करने के लिए टेलीकम्यूनिकेशन का प्रयोग करता है. तथा ये उन डिवाइस का प्रयोग करता है जिसके मध्याम से वे वायरलेस internet जैसे सुविधाए होती है जैसे स्मार्ट फ़ोन और मोबाइल हॉटस्पॉट 


Digital nomad खुद का खर्चा खुद ही उठाते है इन्हें अपने फाइनेंसियल problem के लिए किसी दुसरे लोग से पैसे लेने कि जरुरत नहीं होती है और ये अपने दोस्तों और family से long-distance संपर्क बनाये रखते है 


Digital nomad शब्द का प्रयोग कब हुआ था



Digital nomad का सबसे पहले प्रयोग सबसे पहले 1997 में Digital nomad पुस्तक में हुआ था जिसे Wiley कंपनी ने published किया था Digital nomad नाम से जिसे लिखा था Tsugio Makimoto और David Manners ने 


Digital nomad कैसे बने


अगर आप भी इस लेख को देख कर digital nomad बनने कि सोच रहे है तो आपको ये कुशल आना चाहिए coding, graphic designing, photography, web designing, software development  और freelance writing जैसे काम आपको आता है तभी आप एक digital nomad कि ज़िन्दगी जी सकते है.

Digital nomad in Hindi



हिंदी में digital nomad को बंजारा कहा जाता है क्युकी इनका कोई स्थाई जगह नहीं होता है ये पुरे विश्व घूमते हुए काम करते है.

मगर आपको ये भी बात जानना जरुरी है कि ऐसा बंजारा के life में सभी कुछ अच्छा और मजेदार नहीं होता है मजेदार चीजे तब होती है जब आप नए देशो में जाते है लेकिन एक समय ऐसा भी आता है जब आपको लगता है कि अब आप ज्यादा travel नहीं कर सकते है.


Digital nomad jobs


बहुत सारे ऐसे कंपनी है जो Digital nomad टाइप के जॉब लोगो के लिए ऑफर करती है अगर आपको ऐसा life पसंद है और आप ऐसे life का मज़ा लेना चाहते है तो आप हमरे लिस्ट किये गए वेबसाइट पे जा कर उन् जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते है 

  • https://www.workingnomads.co/jobs
  • https://remoters.net/
  • https://angel.co/


इन वेबसाइट पे पोस्ट किये गए सारे के सारे जॉब्स रिमोट लोकेशन के होते है यानी ये जॉब आप कही भी किसी भी जगह रहकर कर सकते है लेकिन आपके पास एक अच्छा internet कनेक्शन होने कि जरुरत है. 



digital nomad lifestyle


digital nomad कि लाइफस्टाइल कैसे होती है जाने ये हमेशा ऐसी जगह जाते है जहा का माहोल इनको बहुत पसंद आता है और ज़्यादातर लोग इन्ही जगहों में जाना पसंद करते है  जैसे :-

  1. Phuket, Thailand
  2. Davao, Philippines
  3. Siem Reap, Cambodia
  4. Zagreb, Croatia
  5. Santiago, Chile
  6. Cartagena, Colombia
  7. Vancouver, Canada
  8. Porto, Portugal


digital nomad salary कितनी होती है buffer ने अपने एक सर्वे में लोगो का एक सर्वे किया जहा उन्हें digital nomad जॉब के बारे में पुछा गया था जहा ज़्यादातर लोगो ने work from remote location को ही पसंद किया 



एक digital nomad कि salary कि बात करे तो हर महीने $$$$$ डॉलर आराम से कम लेते है और उनके रहने और खाने पीने का खर्च सिर्फ $1500 से $2000 तक पड़ता है बाकी के पैसे वो सेविंग भी कर सकते है बुढ़ापे के लिए ⌣
और नया पुराने