Header Ads Widget

Google Reverse image Search Kya hai

Google Reverse image यह गूगल का एक बहुत ही अनोखा feature है जिसके जरिये आप किसी भी फोटो का फैक्ट check कर सकते है. आज कल social मीडिया पे या कुछ ऐसे न्यूज़ है जहा बहुत सी तरह से फोटो वायरल किये जाते है क्या सभी फोटो रियल होते है ?


नहीं कुछ ऐसे न्यूज़ वेबसाइट है जो अपनी वेबसाइट पे ट्रैफिक लाने के लिए फेक न्यूज़ का सहारा लेते है. और हम सभी उस टाइप कि फेक न्यूज़ का शिकार बन जाते है. ऐसे में अगर आप खुद उस फोटो या न्यूज़ कि जाँच करते है तो आपका इसका पता चल जायेगा कि वो न्यूज़ सही है या नहीं.


Google Reverse Image Search क्या है?


इस सवाल में दो सालवाल निकल कर आते है एक गूगल image सर्च और एक रिवर्स सर्च चलिए दोनों के बारे में जानते है.


Google image search क्या है?



यह गूगल का एक feature है जिसके जरिये आप गूगल पे आपके डाले गए keywords के जरिये आप किसी भी image को सर्च कर सकते है. 
उदहारण के लिए अगर आपने गूगल पे “blog” keyword type कर सर्च करते है तो गूगल उन वेबसाइट के image आपको दिखायेगा जिस फोटो में alt टैग पे image शब्द का प्रयोग हुआ है.
गूगल पे image सर्च करने के लिए आपको image.google.com पे जाना होगा जहा आप अपना keyword डाल कर image सर्च कर सकते है.


Google Reverse Image Search क्या है?


गूगल रिवर्स सर्च गूगल फोटो का वो feature है जिसके जरिये आप किसी भी image को गूगल image पे अपलोड कर के उस image के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है. ये जानकारी कुछ भी और किसी भी प्रकार का हो सकता है.


उदहारण के लिए अगर मेरा कोई दोस्त मुझे whatsapp पे किसी लड़की का फोटो भेजता है और अगर आपको वो लड़की पसंद आ जाता है लेकिन आपका दोस्त आपको उस फोटो वाली लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं देता है तो ऐसे में आप क्या करेंगे ?


अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं उस लड़की के फोटो को गूगल image पे अपलोड कर के 
reverse image search के जरिये उसके प्रोफाइल और उसका नाम पता करने कि कोशिस करूँगा



How To Put An Image Into Google Search



  • STEP-1 सबसे पहले आप images.google.com पे जाये और फोटो icon पे क्लिक करे 
Google Reverse image Search Kya hai

  • STEP-2 अप आप अपने कंप्यूटर से या किसी डिवाइस से फोटो को अपलोड करे आप चाहे तो URL के ज़रिये भी फोटो अपलोड कर सकते है.
Google Reverse image Search Kya hai

  • STEP-3  फोटो अपलोड हो जाने के बाद आपको गूगल उस अपलोड किये गए फोटो के आधार पर दुसरे फोटो दिखायेगा साथ ही उस type के फोटो किस किस वेबसाइट ke page पे मौजूद है वो आपके सामने रख देगा.


इस तरह से आप किसी भी फोटो का पता बड़ी से आसानी से पता लगा सकते है आप reverse image search android और iphone पे भी प्रयोग कर सकते है इसके लिए आपके फ़ोन से आपको क्रोम ब्राउज़र open कर image.google.com पे जाना पड़ेगा.



Reverse image search Yandex



अगर आप गूगल सर्च इंजन का प्रयोग नहीं करते है तो आप yandex जो कि एक Moscow, Russia का कंपनी है उसके जरिये भी आप reverse image search कर सकते है.

Yandex पे reverse image search कैसे सर्च करे 


  • STEP-1 सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र पे जाये और yandex.com/images टाइप कर enter करे 
Google Reverse image Search Kya hai

  • STEP-2 अब आप फोटो के icon पे क्लिक करे 
  • STEP-3 वह से फोटो अपलोड या enter image address के सहारे फोटो अपलोड कर दे
  • STEP-4 जैसे ही आपके डिवाइस से आपका सेलेक्ट किया गया फोटो अपलोड हो जाता है आपके सामने रिजल्ट आ जायेगा.


है ना बहुत ही आसन yandex से reverse image search करना 


आखरी शब्द


हमें उम्मीद है कि आप इस लेख के ज़रिये आप google और yandex से reverse image search बड़ी ही आसानी से कर सकते है तो आप जिस फोटो कि तलाश कर रहे है उसकी जानकारी आपके इस feature के जरिये आसानी से मिल जायेगा.
और नया पुराने