Header Ads Widget

2020 मे Mobile Se Blogging Kaise Kare

अगर आप एक ब्लॉगर बनना चाहते है लेकिन आपके पास ब्लॉग्गिंग करने के लिए ज्यादा साधन नहीं है तो आज हम आपको Mobile Se Blogging करने के तरीके के बारे में इस लेख में बताने वाले है और इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी आपको बताने वाले है.

आज कुछ ब्लॉगर कि कमाई देख कर बहुत से नए ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग लाइन पे आ रहे है कुछ तो एक्स्पेरिंस बन्दे है और कुछ नूब (नूब का मतलब नौसिखिया होता है) 




ब्लॉग्गिंग पे अगर आप success हो जाते है तो सच में आपके पास इतना पैसा होता है कि आप बिना नौकरी के भी अपना जीवन बिता सकते है. लेकिन आज जे ज़माने में आपको ब्लॉग्गिंग के लाइन में खुद को अपडेट भी रखना बहुत जरुरी है. 

तभी आप successfully हो सकेंगे. क्युकी आपको पता ही है अगर आप ब्लॉग्गिंग में है तो आपको टेक्नोलॉजी , SEO, link building और keyword research के बारे में जानना बहुत जरुरी है.







    इस लेख में हम आपको बताने वाले है जैसे आप अपने स्मार्ट फ़ोन के ज़रिये ब्लॉग्गिंग कर सकते है. ये आर्टिकल मैंने उन लोगो के लिए लिखा है जिनके पास ब्लॉग्गिंग करने के लिए लैपटॉप या desktop नहीं है और नहीं afford कर सके है लेकिन उनके पास स्मार्ट फ़ोन है जिसके ज़रिये आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है.

    उससे पहले मैं आप सब को ब्लॉग्गिंग के बारे में थोडा सा शोर्ट में बता देता हूँ.


    ब्लॉग क्या है 


    ब्लॉग आपके दुवारा लिखा गया एक डिजिटल लेख (article) है जिसे आप ऑनलाइन पे किसी भी web 2.0 वेबसाइट पे पब्लिक पोस्ट करते है जिसे कोई भी पढ़ सके.

    ब्लॉग पे लिखा गया कंटेंट किसी भी विषय मे आधारित हो सकता है चाहे टेक्नोलॉजी, म्यूजिक , न्यूज़ मेडिकल, कुछ भी हो सकता है.


    मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये



    अगर आप अपने मोबाइल से ब्लॉग बनाना चाहते है तो मैं आपको ब्लॉगर suggest करूँगा क्युकी ये बिकुल फ्री है और एक गूगल का प्रोडक्ट है इसीलिए यहा आर्टिकल पब्लिश करने पे आपके ट्रैफिक आने कि सम्भावना ज्यादा होता है और गूगल इसे अपने सर्च रिजल्ट पे अच्छे से दिखता है क्युकी किसी भी ब्लॉगर ब्लॉग का domain अथॉरिटी ज्यादा होता है.

    अगर आपके पास पैसा है और आप लैपटॉप भी लेने कि सोच रहे है तो आप wordpress का प्रयोग कर सकते है. wordpress उन्ही लोगो के लिए अच्छा है जो पहले ब्लॉग्गिंग में इन्वेस्ट करना चाहते है.

    अगर आप ब्लॉग्गिंग में नए है तो आपको ब्लॉग्गिंग जीरो 0 पैसे से हे शुरू करना चाहिए जब आप ब्लॉग्गिंग अच्छी तरह से सीख जायेंगे तब आप wordpress पे जा सकते है.

    वैसे तो और भी बहुत सारे वेबसाइट है ब्लॉग्गिंग platform के लिए जैसे



    • www.blogger.com
    • www.tumblr.com
    • www.wordpress.com
    • www.blog.fc2.com
    • www.deviantart.com
    • www.blogger.com
    • www.livejournal.com
    • www.goodreads.com
    • www.zoho.com
    • www.weebly.com
    • www.wix.com
    • www.box.com
    • www.myanimelist.net
    • www.evernote.com
    • www.rediff.com


    इन सरे वेबसाइट पे आप ब्लॉग बना कर अपना लेख लोगो के के लिए पब्लिश कर सकते है.


    Best Mobile Blogging Apps



    mobile से blogging करने के बहुत सारे platform मौजूद है और मोबाइल ब्लॉग्गिंग के लिए आपको काफी सरे apps मिल जायेंगे PlayStore पे लेकिन आप हमेशा उन्ही apps का चुनाव करे जिसे blogger या WordPress कंपनी ने खुद बनाया है. बाकी सारे apps अगर आप यूज़ करते है तो आपका account हैक होने का खतरा रहता है और इनमे बहुत सारे unwanted ads भी देखने को मिलते है. 


    Blogger app


    यहा ब्लॉगर platfrom का एक एप्प है जिसे करोड़ो लोग उसे करते है. यह आप हर महीने अपडेट होता है जिसे आप अपने स्मार्ट फ़ोन पे installed कर ब्लॉग्गिंग कर सकते है.

    ब्लॉगर एप्प का feature


    Pro

    • नया ब्लॉग पोस्ट कर सकते है 
    • आप नए पोस्ट edit या डिलीट कर सकते है 
    • अपने ब्लॉग पोस्ट पे लेबल, text को BOLD, ITALIC, image अपलोड, हाइपरलिंक जैसे काम आसानी से कर सकते है.
    • अपने पब्लिश किये गए आर्टिकल को social मीडिया में शेयर कर सकते है.

    Cons


    • आप नए page नहीं create कर सकते है और नहीं edit
    • आपने ब्लॉग पे आये हुए ट्रैफिक को देख नहीं सकते है
    • discription टैग, नहीं दाल सकते है
    • Parmalink को edit नहीं कर सकते है.
    • ब्लॉग setting को एक्सेस नहीं कर सकते है



    WordPress app


    wordpress पे भी आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है लेकिन यहा दुःख कि बात यह है कि अगर आप यहा अपना custom domain park करेंगे तो आपको इनका hosting प्लान भी खरीदना पढता है लेकिन ब्लॉगर पे ऐसा बिकुल नहीं है. wordpress एप्प भी मोबाइल ब्लॉग्गिंग के लिए एक बेहतरीन एप्प है 

    WordPress एप्प features


    Pro

    • आप new post कर वो edit एंड delete कर सकते है.
    • page भी आसानी से create कर सकते है.
    • ब्लॉग पे आने वाले रोजाना के ट्रैफिक को भी देख सकते है.
    • पोस्ट किये गए कंटेंट को social मीडिया पे एक क्लिक से शेयर कर सकते है.
    • SEO तथा blog setting को एप्प के ज़रिये एक्सेस कर सकते है 

    Cons


    • यहा आप free प्लान में खुद के theme को अपलोड नहीं कर सकते 
    • Plugins भी ज्यादा अपलोड नहीं कर सकते है.
    • फ्री custom domain बिना hosting के park/set नहीं कर सकते है.
    • डाउनलोड wordpress एप्प

    देखा जाय तो ब्लॉगर एप्प पे आपको कम feature मिलता है लेकिन wordpress से बेहतर है अगर आप ब्लॉगर के वेबसाइट पे जायेंगे तो आपको सभी feature आसानी से देखने को मिलेगा.


    मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे 



    सबसे पहले आप अपने मोबाइल पे ऊपर दिए गए किसी भी विकाप एप्प को अपने फ़ोन पे डाउनलोड कर installed कर ले और अपना एक account बना ले.

    हमने ये tutorial ब्लॉगर और wordpress दोनों के लिए बनाया है आशा करता हूँ आपको पसंद आएगा.


    ब्लॉगर App से ब्लॉग्गिंग कैसे करे


    • Step-1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल पे एप्प को open कर ले 
    • Step- 2 उसके बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड होगा जहा आपको एक Pen क सिंबल दिखेगा जिसके ज़रिये आप new पोस्ट कर सकेंगे.

    ब्लॉगर app से ब्लॉग्गिंग कैसे करे

    • Step-3 अब आपने सामने new पोस्ट के लिए Title, Start creating your post, Labels option आ जायेगा 
    ब्लॉगर app से ब्लॉग्गिंग कैसे करे

    1. Title: यहा आपको अपने ब्लॉग का टाइटल डालना होगा
    2. Start creating your post – पे आप जो लिखना चाहते है उसे लिखे और फिर right tick पे क्लिक कर दे 
    3. Labels – ये ब्लॉगर पे केटेगरी है जिसे आप दे तो आपके लिए अच्छा होगा.
    • Step-4 अब आप right uppar side पे Arrow के button पे क्लिक कर अपने लिखे हुए पोस्ट्स को पब्लिश कर सकते है.


    WordPress App से ब्लॉग्गिंग कैसे करे



    • Step-1 अपने मोबाइल पे wordpress मोबाइल एप्प को open कर ले और + के button पे क्लिक कर दे.
    WordPress App से ब्लॉग्गिंग कैसे करे

    • Step-2 अब आपके सामने Blog Post और Site page का option आएगा जहा आपको Blog Post पे क्लिक करना होगा 
    WordPress App से ब्लॉग्गिंग कैसे करे

    • Step-3 अन अपने पोस्ट के लिए Add Title, Start wrting पे क्लिक कर लिखना शुरू कर दे 
    WordPress App से ब्लॉग्गिंग कैसे करे

    • Step-4 अगर आपके अपने पोस्ट पे कुछ add करना चाहते है जैसे page break, Paragraph, heading, Image, Video, List, Quote, Gallery, Cover, Read More, Separator, Columns, Group, Button, Spacer, Shortcode, Latest Posts जैसे feature add कर सकते है 
    WordPress App से ब्लॉग्गिंग कैसे करे

    • Step-5 आपका ब्लॉग लिखना ख़तम हो गया तो तो Publish पे क्लिक कर दे 

    है ना मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना बहुत आसन और आपको पता भी चल गया होगा कि मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करते है लेकिन मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए कुछ परेशानिया भी आती है जो हम आपको आगे बताने वाले है.


    मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के फायदे


    • आप किसी भी जगह ब्लॉग्गिंग कर सकते है
    • जब चाहे किसी भी समय ब्लॉग्गिंग कर सकते है
    • ट्रेन में बस में कही पर भी जब आपको समय मिलता है ब्लॉग्गिंग कर सकते है
    • अपने पुराने लिखे हुए पोस्ट्स को अपने फ्री समय में मोबाइल से edit कर सकते है.
    • समय को अच्छी तरह से utilize कर सकते है 
    • अगर आपके पास internet ना भी हो तो फ्री wifi से ब्लॉग को अपडेट कर सकते है 
    • मोबाइल को आप हर जगह ले कर जा सकते है लेकिन लैपटॉप या desktop को नहीं ले कर सकते है.


    मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के नुकसान



    • आप नया पोस्ट्स ज्यादा नहीं कर सकते है
    • heading और sub heading टैग का प्रयोग नहीं कर सकते है
    • parmalink को खुद के हिसाब से ठीक नहीं कर सकते है.
    • मोबाइल पे आप कंप्यूटर कि तरह टाइपिंग नहीं कर सकते है.
    • प्रोडक्टिविटी आपकी मोबाइल पे बहुत कम होती है.
    • टाइप करने के आपके आँखों और उंगलियों में दर्द महसूस होता है 


    What is the best blogging app?


    मोबाइल ब्लॉग्गिंग के लिए ब्लॉगर और wordpress ये दोनों ही best एप्प है जिसके ज़रिये आप आसानी से ब्लॉग्गिंग कर सकते है वो भी बिना किसी technical जानकारी के.

    आखरी शब्द


    हमें उम्मीद है कि हमारे इस Mobile Se Blogging Kaise Kare कि लेख आप सबको पसंद आएगा और आप इसे पढ़ कर अपना ब्लॉग लिख और अपडेट कर सकते है. मोबाइल से मैं भी पोस्टिंग करता हूँ और ब्लॉगर और wordpress दोनों एप्प मैं प्रयोग करता हूँ.

    अगर आप क्रिकेट का लाइव स्क्रोर हो या COVID-19 Tracker का कोई page बनाया है जिसे आपको daily अपडेट करना पड़ता है ऐसे में मोबाइल सबसे अच्छा way होता है ऐसे डाटा को अपडेट करने के लिए आपके पास हर वक़्त कंप्यूटर तो नहीं रह सकता है ना और रहता भी है तो बार बार ऐसे डाटा को अपडेट करने के लिए बार बार कंप्यूटर open करने में problem भी आत है.

    अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आये है like और कमेंट करे हमें ख़ुशी होगी 
    और नया पुराने