Header Ads Widget

Semrush kya hai

Semrush:  अगर आपने कभी भी keyword research किया होगा तब आपने इस वेबसाइट का नाम जरुर सुना होगा. हम सभी ब्लॉगर जब भी ब्लॉग्गिंग करते है तो हमारे लिए keyword research करना करना उतना ही जरुरी होता है. और उसके लिए हमें keyword research tool या कि जरुरत पडती है जो हमें उन् keyword को suggest करती है जिसे लोग गूगल पे ज्यादा सर्च करते है. लेकिन दुःख कि बात यह है कि आज के समय में आपको keyword research tool खरीदना पड़ता है.

अगर आप एक बार इस tool का प्रयोग करना सीख गए तो ये आपको ब्लॉग्गिंग के sucess तक ले जाने में मदद करेगा लेकिन मेहनत आपको ही करना पड़ता है.

What is Semrush used for 


Semrush का प्रयोग keyword research और अपने competitor को मॉनिटर करने के लिए किया जाता है 

Semrush क्या है?

यह एक keyword research करने का SEO tool है जिसके जरिये आप ये सारे feature इस एक tool के ज़रिये देख सकते है.

  • Domain Analytics
  • Keyword Analytics
  • Marketing Insights
  • Gap Analysis
  • Topic Research
  • SEO Content Template
  • SEO Writing Assistant
  • CPC Map


ये एक premium tool है इसीलिए आपको एक साथ इतने feature मिलते है.


Semrush Features



अगर आप Semrush tool को खरीदते है तो आप अपने competitor के सारे keywords को ट्रैक कर सकते है साथ वो जिस keyword पे रैंक कर रहे है उस keyword पे आप काम कर उसके ट्रैफिक को चुरा सकते है. Semrush पे आपको  और भी ये सारे features मिलते है.

  • Organic Research – आप किसी भी keyword को इसके ज़रिये उसके organic ट्रैफिक को देख सकते है और उसका search volume देख कर उसपे काम ब्लॉग लिख सकते है. अपने competitors का organic keyword भी आसानी से पता कर सकते है.


  • Advertising Research – आपके competitor किस keyword पर और किस बजट पे advertisement कर रहे है ये जान सकते है और उनके लैंडिंग page को भी मॉनिटर कर सकते है.


  • Display Advertising Tool -आपका competitors किस ad नेटवर्क का प्रयोग ज्यादा कर रहा है और उसपे कितना इन्वेस्ट कर रहा है इसका पता भी आप आसानी से इस tool के जरिये पता लगा सकते है.

SEMrush

  • Backlinks – आपके competitors के जितने भी dofollow और noffolow backlinks है सभी को आप देख ओ डाउनलोड कर खुद उन् links पे keyword बना सकते है और अपने competitors को beat कर सकते है.


  • Keyword Research – ये हर ब्लॉगर के लिए most important चीज है जिसके जरिये आप किसी भी keyword का सर्च volume और search dificulties भी पता कर सकते है.


  • Product Listing Ads – अपने competitors के (PLA) को इसके जरिये मॉनिटर कर सकते है और कौन सा ads best performing कर रहा है ये भी जान सकते है.


अगर आप भी keyword research tool खरीदने का मन बना रहे है तो semrush आपके लिए एक बहुत ही अच्छा और कम कीमत वाला SEO tool है 


Semrush PRICING


अगर हम semrush कि कीमत कि बात करे तो ये दुसरे SEO tool से बहुत ही सस्ता है और इसके feature भी दुसरे keyword research tool से अच्छा है.
Semrush का pricing प्लान कुछ इस तरह से है 


  • Pro- इसके 1 महीने का प्लान 100 डॉलर पड़ता है 
  • Guru – ये प्लान 200 डॉलर हर महीने पड़ेगा.
  • Business Plan 400 डॉलर हर महीने


हम आपको suggest करेंगे कि आप pro प्लान को ही ख़रीदे. इस प्लान को खरीदने के लिए यहा क्लिक करे 
अगर आप इसके प्लान खरीदने से पहले इनका semrush free trial भी ले सकते है उसका बाद आप खुद decide कर लेना आपको लेना है कि नहीं.

How to use Semrush for free


Semrush के 7 Days की फ्री प्लान को लेने के लिए इनके आप यहा क्लिक कर join कर अपना ईमेल id और बाकी इनफार्मेशन दे.



Ahrefs vs Semrush


अगर हम ahrefs vs semrush कि कीमत को देखे तो ahrefs थोडा सा बेहतर है कीमत पे मामले में लेकिन वह आपको feature ज्यादा नहीं मिलता है जो कि semrush आपको देता है. लेकिन हम आपको semrush खरीदने का ही suggestion देंगे.


Semrush academy


semrush के ज़रिये आप ऑनलाइन बहुत सारे फ्री कोर्स कर semrush certification भी ले सकते है जिसका प्रयोग आप अपने linkedin पर डाल कर अपने प्रोफाइल को जॉब के लिए और भी strong बना सकते है.


और नया पुराने