Header Ads Widget

Fast io से फ्री में static website बनाये

क्या आप अपने business या किसी NGO के लिए static वेबसाइट बनाना चाहते है लेकिन web designer या web developer आपसे static वेबसाइट के 3000-4000 रुपये चार्ज मांग रहा है तो आपके पास उससे भी एक अच्छा विकल्प मौजूद है और वो है  Fast io जहा आप अपने किसी भी प्रकार के static website को host कर सकते है. मैं बहुत से लोगो को देखा है कि वो अपने static वेबसाइट के लिए डिजिटल मर्केटर को 3000 से 4000 रुपये आसानी से दे देते है जहा आपके वेबसाइट से लिए ज्यादा से ज्यादा 30MB के फाइल मौजूद रहते है.

Static Website क्या है ?


static website उन वेबसाइट को कहते है जहा आपके वेबसाइट पे कुछ भी बदलने के लिए कोडिंग कि जरुरत पडती है लेकिन आपके इसके लिए किसी भी प्रकार का डेटाबेस कि जरुरत नहीं पडती है. 


Fast io क्या है 

Fast io क्या है


Fast io एक free file hosting वेबसाइट है जहा आप अपने किसी भी प्रकार के file host free में कर सकते है जैसे PDFs, video, Zips, Images अपलोड कर उसे host कर सकते है. Fast io पे आपको फाइल रखने के लिए किसी भी प्रकार के पैसे देने नहीं पड़ते है लेकिन हाँ फ्री वाले प्लान के आपको limited storage मिलता है. Fast.io पे आपको किसी भी प्रकार का database नहीं मिलता है.


Fast.io Features



अगर आप अपने किसी static website को Fast.io पे host करना चाहते है तो आपको एक features  मिलते है 

  • Lightning-Fast CDN – इससे आपके वेबसाइट को किसी भी डिवाइस पे open करने कि rate काफी फ़ास्ट होगी.
  • Custom Domains and Secure HTTPS – आप अपने custom domain को Fast.io पे प्रयोग कर सकते है 
  • Large Files upload  - आप यहा बहुत ही बड़े पैमाने में फाइल को अपलोड कर सकते है.
  • Content Optimzation – आपके वेबसाइट पे डाला गया कंटेंट ये optimize करता है. 
  • 5 Sites – एक फ्री account पे आप ५ free website बना सकते है.
  • 500 MB Per files – आप 500MB तक के बड़े फाइल को यहा अपलोड कर सकते है.
  • 100 GB Monthly Bandwidth – आपके वेबसाइट के लिए ये आपको 100GB monthly Bandwidth देता है 



Fast io Plans 

Fast io Plans


Fast io पे आप फ्री प्लान के साथ साथ बाकी दुसरे प्लान भी खरीद सकते है अगर आपको जरुरत पडती है तो इनके प्लान कुछ इस तरह से है 

  • Basic – यह एक फ्री प्लान है जिसके बारे में हमने आपको पहले ही बताया था 
  • Premium 20 वेबसाइट बना सकते है साथ ही 10 वेबसाइट के साथ आप अपने custom domain को जोड़ सकते है 
  • Business इस प्लान में आप 100 वेबसाइट बना सकते है  और अपने 50 वेबसाइट मे custom domain add कर सकते है. 
  • Enterprise इस प्लान में आपको सभी कुछ अनलिमिटेड मिलता है 


आप Fast io को download hosting वेबसाइट के रूप में भी प्रयोग कर सकते है जिससे आप अपने किसी important फाइल को यहा अपलोड कर के रख सकते है. Fast io से अच्छा और Best File Hosting service free में आपको शायद ही कही और मिल पाए.


READ MORE

  1. HostKarle Review- सबसे सस्ता Web Hosting
  2. Best Web Hosting Kaha se Kharide 2020


Fast io Review 



आगर आप एक ब्लॉगर है तो भी आप Fast io का प्रयोग कर सकते है जहा आप अपने यूजर के लिए पीडीऍफ़ book और किसी भी प्रकार के free theme या templates को अपलोड कर उसके लिंक को अपने वेबसाइट पे उसे कर सकते है जिससे आपके वेबसाइट के स्पेस भी बच जायेगा साथ हे आपके bandwidth कि भी सेविंग होगी. Fastio पे आप अपने फाइल्स को Google Drive, Bix, DropBix, One Drive, MediaFire, GitHub के ज़रिये भी भेज कर सिंक्रोनाइज कर सकते है 


Fastio को एक simple भाषा में बोलो तो यह एक static website बनाने के लिए बेहतरीन वेबसाइट है अगर आपको अपने किसी भी मित्र या फिर किसी ऐसे लोग जो अपना static वेबसाइट के लिए free web hosting धुंध रहे है तो fastio आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. 

और नया पुराने