Header Ads Widget


JioMeet Kya Hai aur Ispe Video Conference Kaise Kare

JioMeet App: भारत समित सभी देशो में चल रहे कोरोना महामारी के चलते आज सभी ऑफिस स्कूल ऑनलाइन काम कर रहे है. इस lockdown में को मद्दे नजर रखते हुए रिलायंस ने jiomeet नाम का एक एप्प लंच किया है जिसके जरिये आप ऑनलाइन विडियो कांफ्रेंस कर सकते है. इसका प्रयोग आप अपने ऑफिस के काम हो या फिर ऑनलाइन स्कूल के बच्चो को पढ़ना हो सभी काम इस jiomeet के ज़रिये कर सकते है चलिए जानते है कि jiomeet के क्या क्या खासियत है और इसका प्रयोग कैसे आप video conference करने के लिए कर सकते है 
Jiomeet को रिलायंस कंपनी के अप्रैल 2020 को लंच किया था लेकिन तब ये beta version पे था और इसपे काम चल रहा था इसीलिए कंपनी ने jiomeet को public available नहीं किया था लेकिन अब jiomeet को पूरी तरह से developed कर लिया गया है और इसे public use के लिए लंच कर दिया गया है.


Read More :



जहा एक तरफ भारत सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों से zoom app को प्रयोग करने से माना कर दिया है क्युकी उसपे data चोरी होते थे. इसी को ध्यान से रख है रिलायंस ने ये jiomeet एप्प लंच किया ताकि सरकारी विभाग के लोग और बाकी सभी लोग इसका प्रयोग ज्यादा से ज्यादा कर सके. और इस्पे आपका इनफार्मेशन भी सुरक्षित रहे.
लेकिन jiomeet इस रेस में अकेला नहीं है बल्कि zoom, google meet , और microsoft team जैसे विडियो conference app को अच्छा चुनौती दे सकता है. लेकिन आप के लिए भी जानना जरुरी है कि आखिर jiomeet app पे ऐसा क्या है जो दुसरे free video conference app पे नहीं है तो चलिए शुरू करते है 


Jiomeet क्या है 


Jiomeet एक फ्री विडियो कांफ्रेंस एप्प है जिसे रिलायंस ने लंच किया है इसे google meet के नाम के आधार पर jiomeet app रखा गया है. इसे jiomeet app के ज़रिये हम 100 यूजर के साथ ऑनलाइन विडियो कांफ्रेंस कर सकते है वो भी फ्री में.


Jiomeet का alternative क्या क्या है 


अगर आपने jiomeet के बारे में सुना है या फिर jio meet app download कर आपको इसका UI पसंद नहीं आया है तो आप इसके alternative video calling app का प्रयोग कर सकते है जो कि है 

  • Zoom – zoom इसके बारे में तो आप में से कई लोगो ने इस लॉक डाउन में जरुर सुना होगा ये एक फ्री विडियो कांफ्रेंस app है जिसका प्रयोग आप विडियो calling या कांफ्रेंस के लिए कर सकते है इसपे आप फ्री में account बना कर 100 लोगो के साथ meeting कर सकते है.
  • Google Meet : यह एक गूगल का प्रोडक्ट है इसका पहले नाम hangout था लेकिन कोरोना माहवारी के दौरान इसका नाम बदल कर Google Meet कर दिया गया इसके आप एक gmail के जरिये singup कर आप 100 यूजर के साथ फ्री विडियो calling का मजा ले सकते है. अगर आपको 100 से भी ज्यादा यूजर के साथ बात करना है तो आप इसके premium प्लान को खरीद सकते है.
  • Microsoft Team – यह एक माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट है जिसे 2007 पे लंच किया गया था इसपे आप 10 से लेकर 10000 लोगो के साथ chat और विडियो कांफ्रेंस कर सकते है. भारत में बहुत से कम लोग इसके बारे में जानते है. 


jio meet app का प्रयोग कैसे करे 


अगर आप jio meet apk का प्रयोग करना चाहते है तो आप 2 तरीके से इसका प्रयोग कर सकते है 
  1. jio meet apk डाउनलोड कर 
  2. jiomeet web के ज़रिये 

jio meet app को आप अपने किसी भी स्मार्ट फ़ोन पे installed कर और इसपे singup कर इसका प्रयोग कर सकते है. jio meet एप्प को आप किसी भी andriod और iphone पे प्रयोग कर सकते है आप इसके एप्प को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक का सहारा ले सकते है 

  1. Android app download Link 
  2. iOS app download Link  

jiomeet web – अगर आप अपने फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आप jiomeet web का प्रयोग कर अपने लैपटॉप पे इसका प्रयोग कर सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा 

  • अब singup बटन पे क्लिक करे और अपना FIRST NAME, LAST NAME और MOBILE NUMBER या फिर EMAIL ID डाल कर singup पे क्लिक करे 
  • अब अपना ईमेल या फिर मोबाइल नंबर पे भेजे गए लिंक को क्लिक कर अपना account वेरीफाई करवा ले वेरीफाई हो जाने के बाद आपको password डालना होगा.
  • अब आप फिर से  https://jiomeetpro.jio.com/ को open कर और login करे जहा आपको कुछ menu मिलेगा


  • Help – यहा से आपको jiomeet के बारे में सभी प्रकार कि जानकारी मिल जायेगा जिसे अक्सर लोग पूछते है 
Schedule A meeting – आप किसी भी प्रकार के meeting को jiomeet में Schedule कर रख सकते है 
  • Join a Meeting – अगर आप jiomeet पे किसी भी meeting को join करना चाहते है तो इस Join a Meeting के ज़रिये कर सकते है.
  • Host Meeting – अगर आप खुद कोई meeting host करना चाहते है तो इस option से कर सकते है.


आखरी शब्द 


jio meet एक free app है जिसका यूज़ आप चाहे तो कर सकते है jio meet पे किये गए कांफ्रेंस के recording jio server पे 7 दिनों तक स्टोर रहते है उसके बाद ये auto डिलीट हो जाता है. अगर आप पहले से दुसरे किसी video conference app का प्रयोग करते है तो हम आपको इस एप्प को प्रयोग करने कि सलाह बिकुल नहीं देंगे. क्युकी आप जो भी फ्री video calling app का प्रयोग करते है सभी में 100 यूजर तक के साथ हे विडियो कांफ्रेंस कर सकते है और रही आपके रिकॉर्डिंग को स्टोर करने कि बात तो हमें गूगल मीट सबसे अच्छा विकल्प लगा क्युकी यहा आपके सभी रिकॉर्डिंग गूगल ड्राइव पे स्टोर हो कर रहते है और आप जब चाहे इसे delete या फिर किसी दुसरे यूजर के साथ शेयर कर सकते है 

हमें उम्मीद है कि हमारा यह लेख जो कि jio meet के ऊपर था आपको पसंद आएगा अगर हमारे पास जिओ meet से जुदा कोई भी नया  news आता है तो हम इस लेख के ज़रिये आप सभी को समय पर सूचित कर देंगे.

और नया पुराने