Header Ads Widget

 Banned Whatsapp Number Ko Unbanned Kaise Kare

क्या आपका whatsapp ban gaya hai? क्युकी आपने बहुत सारे ग्रुप में किसी एक मेसेज को बहुत बारे फॉरवर्ड किया है इसीलिए तो आपको डरने की अब जरुरत नहीं आज इस लेख के जरिये हम आपको बताने वाले है की कैसे आप Banned Whatsapp Number Ko Unbanned कैसे करते है के तरीके के बारे में बताने वाले है. Whatsapp Number Banned होने का मुख्या कारण यह है की आप किसी एक मेसेज को बहुत से लोगो के साथ या ग्रुप में शेयर करते है. whatsapp ne अपने नए policy में साफ़ साफ़ कर दिया है की आप किसी भी मेसेज को 10 से ज्यादा लोगो को एक साथ भेजने से whatsapp यह समझता है की आप whatsapp पर स्पैम कर रहे है जिसके कारण वो आपके whatsapp number को banned कर देता है.


जब भी whatsapp आपके नंबर को ban कर देता है आपके whatsapp खोलने पर आपके सामने ऐसा मेसेज आ जाता है Your phone number +91 7501xxxxx is banned from using whatsapp contact supporrt for help इस मेसेज को देख कर आपको पता चल जाता है की आपका whatsapp नंबर ban हो चूका है.

ऐसे में आपको whatsapp customer care number को आपको मेसेज भेज कर उन्हें request करना पड़ता है की वो आपके नंबर को unblock कर दे. इस प्रोसेस को पूरा होने में 1 घंटे से 72 hours का वक़्त लगता है 

लेकिन अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप बिना सोचे समझे ऐसे बहुत से मेसेज को हद से ज्यादा लोगो के साथ साँझा किया है तो आप अपना whatsapp number 72 hours के अन्दर activate करवा सकते है. 

नोट: अगर whatsapp आपके नंबर को 3 से ज्यादा बार ब्लाक कर देता है तो शायद आप उस नंबर से कभी भी whatsapp नहीं चला सकते है. 

तो हमेशा ध्यान रहे आप जिस भी मेसेज को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे है पहले उसकी जाँच पड़ताल कर ले फिर उसे शेयर करे क्युकी बहुत से लोग ऐसे है जो किसी भी जगह दंगा भड़काने के लिए गलत मेसेज आपको whatsapp पे शेयर करते है और आप उन मेसेज को बिना सोचे की वो सही है या गलत उसे शेयर कर देते है.

तो चलिए जानते है कैसे आप banned whatsapp number ko unbanned kaise kare


इसके लिए आप हमारे निचे दिए गए प्रोसेस का पालन करे 

  • Step-1 सबसे पहले whatsapp app को open करे 
आपके phone में installed whatsapp app को खोले जहा आपको आपने नंबर ban हो चूका है का मेसेज आपको दिखाई देगा.
  • Step-2 Support पे क्लिक करे
अब आपको उसी मेसेज के ठीक बाये तारफ support लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपे आपको क्लिक करना होगा.

  • Step-3 Message टाइप कर screenshot attached करे
अब आपके सामने whatsapp के contact support का window दिखाई देगा जहा आपको अपना मेसेज टाइप करना होगा और आपके whatsapp open करने कर कौन सा मेसेज दिखाई दे रहा है उसका screenshot डालना होगा.

मेसेज पे ये टाइप करे: - Dear Team my WhatsApp number has been banned please turn it on again my WhatsApp account number is +91 7501622xxx

अब आप next पे क्लिक करे 

  • Step-4 अब Search FAQ से This does not answer mu question का चुनाव करे 
जैसे ही आप next पे क्लिक करते है आपके सामने Search FAQ का आप्शन आ जायेगा जहा आपको एक लिस्ट मिलेगा उस लिस्ट के सबसे निचे आपको This does not answer mu question मिलेगा जहा आपको क्लिक करना होगा.

  • Step-5 अब आपके अपने ईमेल या जीमेल open कर whatsapp पे मेल भेजना होगा 
जैसे ही आप This does not answer mu question पे क्लिक करते है आपके पास शेयर आप्शन आ जायेगा जहा से आपको शेयर पे जीमेल का चुनाव करना होगा और जिसे ईमेल भेजना है उसका ईमेल आईडी और क्या मेसेज लिखना है वो खुद ओ खुद आ जायेगा अब आपको बस send बटन पे क्लिक कर ईमेल को send कर देना होगा.


जैसे ही आपका ईमेल whatsapp team के पास चला जायेगा वो आपके नंबर से open किया गए अकाउंट का रिव्यु करेगा फिर आपका 3 दिन के अन्दर वो आपके banned हुए whatsapp को unblock या एक्टिव कर देता है अगर आप 3 दिन बाद भी आपके whatsapp नंबर से whatsapp नहीं open कर पा रहे है तो ऐसे में आपको समझ लेना पड़ेगा की आपका मोबाइल नंबर whatsapp पे हमेशा के लिए banned कर दिया है अब आपको नए किसी मोबाइल नंबर से whatsapp open करना पड़ेगा.

और नया पुराने