Header Ads Widget

Google Adsense sellers.json Error कैसे fixed करे


अगर आप एक adsense यूजर है और अपने गूगल एड्सेंस को adsense account youtube से या फिर ब्लॉगर या वर्डप्रेस वेबसाइट के जरिये ad दिखा रहे है तो आपके adsense अकाउंट पे आपको एक error दिखाई देगा जहा आप Google Adsense sellers.json Error देख सकेंगे. और जब भी हमें adsense पे ऐसा कुछ दिखाई देता है तो हम चिंतित हो जाते है है आखिर गूगल ne फिर से कौन सा अपडेट अपने adsense पे दुबारा से ले कर आया है और कैसे हमें इससे fixed करना है? आपके इसी प्रॉब्लम को हम अपने adsense help की आर्टिकल की मदद से दूर करेंगे जहा हम आपको Google Adsense sellers json के बारे में बताने वाले है और साथ में ये भी बताने वाले है की कैसे आप इसे fixed करेंगे.

Google Sellers json क्या है 


Google seller json गूगल का एक टूल है जिसकी मदद से गूगल buyers और sellers के बीच पारदर्शिता करता है की seller और buyer किस वेबसाइट पे और कैसा ad दिखायेगा. 

वैसे तो Google’s sellers.json file को गूगल ने काफी पहले अप्रैल 2019 में ही लंच कर दिया था चुकी ये beta version में था इसीलिए इसे सभी के लिए rollout नहीं किया था लेकिन अब ये टूल पूरी तरह से तैयार है.

Google Sellers json file क्या होता है 



Google Sellers json file पे कुछ सुचना जैसे आपका adsense पब्लिशर 16-डिजिट का कोड, आपका नाम और आपका domain नाम ऐसे सुचना आपको देना पड़ता है और ये आपको देना भी अब जरुरी हो गया है वरना आपका adsense ads दिखना वेबसाइट पे शायद बंद भी हो सकता है.


कैसे हम seller information को पारदर्शता बनाये 


दोस्तों आप अपने adsense account में Google Adsense sellers.json के प्रॉब्लम को 5 steps के जरिये solved कर सकते है 

  • Step:-1 सबसे पहले अपने adsense website open करे
दोस्तों आप अपने browser से adsense website को open कर अपने Adsense Account  पे sing in कर ले  
  • Step:-2 अब अपने account पर जाये 
Google Adsense sellers json


जैसे ही आप अपने adsense अकाउंट पे लॉग इन करते है आपको अपने बाये तारफ से अपने Account - > Account information पे जाना होगा जहा आपके सामने आपका इनफार्मेशन दिखाई देगा वह आपको नया फ़ील्ड Seller information visibility देखने को मिलेगा. जिसपे 2 फ़ील्ड होगा 


  • Step:-3 अब “Account information" को edit पे क्लिक करे
यह जैसे हे आप edit पे क्लिक करते है आपको "Seller information visibility" सेक्शन में 2 बदलाव करने होंगे जो की है :-

Google Adsense sellers json
Google Adsense sellers json 


Select your visibility status

  1. Confidential
  2. Transparent
और  Business domain 





  • Step:-4 अब Select your visibility status के विकल्प चुने

Select your visibility status से आपको Transparent पे tick करना होगा उसके बाद अपने माउस को बहार क्लिक करे तो ये auto save हो जायेगा.

  • Step:-5  अब अपना Business domain डाले

दोस्तों अगर आप अपने youtube पे adsense चलते है तो आप अपना youtube channel का यूआरएल डाले और जो यूजर adsense का प्रयोग अपने वर्डप्रेस या ब्लॉगर ब्लॉग पे करते है वो अपने ब्लॉग का यूआरएल डाले. अगर आप एक से ज्यादा वेबसाइट पे adsense का प्रयोग करते है तो आपको अपने सरे वेबसाइट के यूआरएल Business domain पे डालना जरुरी है. 

Business domain में root domain का प्रयोग करे https:// या फिर www. का प्रयोग बिकुल ना करे वरना ये save नहीं होगा और अगर आप एक से ज्यादा यूआरएल डालना चाहते है तो and शब्द का प्रयोग करे उदहारण के लिए देखे 

  • google.com ( ये एक single वेबसाइट पे adsense के प्रयोग के लिए)
  • google.com and google.co.uk ( ये दो वेबसाइट पे adsense के प्रयोग के लिए)


आखरी शब्द


जैसे ही आप अपने adsense पे Google Adsense sellers.json को अपडेट कर देते है आप अपना इनफार्मेशन इनके जरिये देख सकते है 

  • स्टेप-1 Google’s sellers.json file की वेबसाइट पे जाये 
  • स्टेप-2 Use Ctrl + F (find का प्रयोग करे )और अपना seller_id यानी पब्लिशर id copy कर find करे 
  • स्टेप-3 अपने सुचना को देखे (जैसे ही आपका सुचना यह अपडेट हो जाता है आप देख सकते है )

और नया पुराने