Header Ads Widget

                           IFSC CODE KYA HAI


दोस्तों अगर आपके पास एक बैंक का अकाउंट है और आप उसका प्रयोग करते है तो आपको बहुत से ऐसे समय आता है जहा आप किसी को पैसे transfer करने या लेने के लिए आपके बैंक अकाउंट नंबर के साथ साथ आपका बैंक अकाउंट नाम और ifsc code भी देना पड़ता है लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश किया है की आखिर ifsc code kya hai और इसका प्रयोग हमें अपने बैंक के transaction के वक़्त क्यों जरुरत पड़ती है ? आज इस लेख में हम आपको IFSC code क्या है और इसका full from क्या होता है और साथ में ये भी बताने वाले है की आप किसी भी बैंक का IFSC कोड कैसे पता कर सकते है.


IFSC Code Kya Hota Hai 

IFSC कोड एक 11 अंको और शब्दों का नंबर होता है जिसे किसी भी बैंक के किसी एक बैंक के ब्रांच को दिया जाता है  जिससे उसकी पहचान की जाती है आसान शब्दों में कहे तो ये एक यूनिक नंबर होता है जो हर बैंक को उसके पहचान के लिए दिया जाया है. IFSC कोड आपके बैंक पासबुक पे और आपके सभी चेक बुक में प्रिंटेड होता है जिसे NEFT और RTGs करने के समय जरुरत पड़ता है. किसी भी बैंक के IFSC कोड को पता करने के लिए आपके पास ये जानकारी होना जरुरी है जैसे :-

  • बैंक का नाम
  • राज्य का नाम जहा बैंक मौजूद है 
  • जिला का नाम
  • ब्रांच का नाम या फिर वहा का पता


अगर ये जानकारी आपजुटा लेते है तो आप किसी भी बैंक का IFSC कोड आसनी से पता कर सकते है. IFSC कोड को RBI दुवारा निर्धारित किया जाता है जिससे बैंक के ब्रांच यानी शाखा का पता चल सके जो आपके NEFT,RTGs, और IMPS करने के दौरान काम आता है. IFSC कोड से RBI आपके बैंक के transaction को आसनी से बिना किसी रुकावट के मॉनिटर कर सकता है. IFSC कोड के जरिये RBI सभी प्रकार के पैसे के लेनदेन को आसानी से मैनेज कर देख सकता है साथ में ये भी पता कर सकता है की आपने कही fraud तो नहीं किया है ना.


IFSC Code Format कैसा होता है 

ifsc code का फॉर्मेट 11 संख्या का होता है जिसपे पहला 4 शब्द अल्फाबेट का होता है और बाकी 7 अंक में बैंक का नाम और उसके नंबर की पहचान होती है उदहारण के लिए देखे 

SBIN0004100


यहा SBIN का मतलब है बैंक का नाम जो की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का है और बाकी  0004100 ये नंबर बैंक ब्रांच का कोड है. Sbi के सभी बैंक का IFSC कोड इसी प्रकार का होता है बस 7 अंको के नंबर अलग होता है indian bank ifsc code है सभी को अगर आप ऊपर दिए गए फॉर्मेट में डाल कर गूगल पर search करेंगे तो आपको आसानी से किसी भी भारतीय बैंक का IFSC कोड आसानी से मिल जायेगा.

इसी प्रकार अगर आप axis bank ifsc code को search करेंगे तो आपको UTBI और बाकी 7 अंक ब्रांच का नंबर का होगा एक्सिस बैंक का नाम पहले यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया था इसीलिए इसके IFSC कोड पे आपको UTBI के साथ ब्रांच का नंबर देखने को मिलता है. 


IFSC कोड का full from क्या होता है

हमने आपको IFSC कोड के बारे में में तो पुरे विस्तार से बता दिया है लेकिन आपके लिए IFSC कोड का full form क्या होता है इसके बारे में भी जानना बहुत जरुरी है IFSC कोड का full form Indian Financial System Code होता है ifsc code को हिंदी में भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता होता है 

और नया पुराने