Header Ads Widget

 

zebpay से पैसे कैसे withdraw करे how to withdraw money from zebpay

क्या आप zebpay पर क्रिप्टो ट्रेडिंग करते है और आपको पता नहीं है की zebpay से कैसे पैसे निकलते है तो ये आर्टिकल आपके काम आने वाला है इस लेख में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप zebpay से पैसे withdraw निकल सकते है. zebpay से पैसे withdraw करने के लिए आपके zebpay wallet पर कम से कम 100 रुपये होना जरुरी है वरना आप पैसे नहीं निकल सकते है. Zebpay से आप पैसे उस ही बैंक के जरिये निकल सकते है जिसे आपने zebpay पे registered किया है आप zebpay पर 2 बैंक अकाउंट को add कर उन बैंक पर पैसे आसानी से withdraw कर सकते है. तो चलिए जानते है कैसे आप zebpay से पैसे withdraw कर सकते है 

How To Withdraw Money From Zebpay in Hindi


  • Step-1 सबसे पहले आपने phone से zebpay app को open करे और menu पे जाये 


  • Step-2 अब security center पे जाये Lock Outgoing transaction को off कर दे 
  • Step-3 अब zebpay से डैशबोर्ड पे आ जाये फिर withdraw पे क्लिक करे 


  • Step-4 अब Bank Withdraw पे क्लिक करे और फिर आपके wallet पे जो ammount हो उसे Enter Amount पे डाल दे फिर Proceed to withdraw पे क्लिक कर दे 


  • Step-5 जैसे ही आप अपना amount डाल कर Proceed to withdraw पे क्लिक करते है 1-2 hours पे आपके पैसे आपके registered बैंक अकाउंट पे आ जाते है.



प्रोसीड पे क्लिक करने के बाद अगर आपके zebpay पर ऐसा मेसेज आता है Outgoing transaction is disabled. Please enable outgoing transactions by refreshing the app tapping the switch in the security center. 



तो फिर आप अपने zebpay के security center पर जा कर अपने आउटगोइंग transaction को off कर दे इससे आपका समस्या हल हो जायेगा.
और नया पुराने