Header Ads Widget

 

instagram account permanently delete kaise kare



दोस्तों क्या आप instagram का प्रयोग करते है और आपको नहीं पता है की instagram account delete kaise kare तो इस लेख में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने instagram account permanently delete कर सकते है. वैसे तो instagram के बारे में आप सब जानते ही है जो आज की दिन में बहुत popular है. दोस्तों हम सभी किसी ना किसी के कहने पर या कुछ research करने के लिए instagram जैसे सोशल मीडिया से जुड़ जाते है लेकिन जब हमारा काम ख़तम हो जाता है तो 



इससे बहार निकलना बहुत से समय हमारे लिए बहुत मुस्किल हो जाता है ऐसे में हमने किसी दुसरे लेख या विडियो का सहारा लेना पड़ता है जिसके मदद से हम आसानी से अपने instagram account delete permanently 2022 कर सके.



Instagram क्या है ?



Instagram एक सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म है जहा आप photo और विडियो शेयर कर सकते है इसे अमेरिका की मेटा कंपनी चला रही है. Instagram को अक्टूबर 2010 में लंच किया गया था और इसके orginal क्रिएटर केविन स्यस्त्रोम और माइक क्रिएगेर है. 



Instagram बहुत सी भाषाओ में मौजूद है जैसे चीनी, इंग्लिश, हिंदी, थाई, तुर्की जैसे भाषाओ में मौजूद है ये instagram का छोटा सा इतिहास है जो हमने आप सबके लिए शेयर किया. लेकिन इस लेख में हमने जानना है की कैसे आप आसानी से अपने instagram account delete kaise kare जो की एक आसन प्रोसेस है  तो चलिए बिना देर किये जानते है.



आप instagram account को instagram के app से direct डिलीट नहीं कर सकते है इसके लिए आपको एक custom instagram link पे जाना होगा वह से आप अपने मोबाइल के किसी भी web browser के जरिये अपने instagram account को permanently delete कर सकते है इसके लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे 





instagram account delete kaise kare 2022 (instagram account delete steps)





Note:- अगर आप अपने instagram account को permanently delete करना चाहते है तो इसके लिए सिर्फ अपने मोबाइल या personal computer पे web browser का सहारा ले 

  • स्टेप- 2 अब आपके सामने Delete your account का  विंडो open हो जायेगा जहा से आपको why are you deleting your account के आप्शन से कोई एक एक रीज़न select कर लेना है 
  • स्टेप- 3  अब आपसे अपने instagram का पासवर्ड पूछेगा जिसे आपको डालना होगा और फिर permanent delete my account पे क्लिक कर देना है 



इस तरह से आप अपने या किसी के भी instagram account को delete permanently कर सकते है. अगर अब आपसे कोई भी पूछता है की instagram account delete permanently kaise kare ? तो आप उन्हें खुद बता सकते है या हमारा ये लेख उन्हें शेयर भी कर सकते है.



बहुत से लोगो के मन में ये सवाल भी पैदा होता है की instagram account kitne din me delete hota hai तो इसका जवाब है है 30 दिन. अगर आपने delete my account का request डाल कर 30 दिनों तक लॉग इन नहीं किया तो आपका instagram account 30 din में पूरी तरह से delete हो जाता है.




बहुत से लोगो को ये भ्रम है की वो instagram app के जरिये ही अपने instagram account को delete कर सकते है लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है आप instagram app के जरिये अपने instagram account को delete नहीं कर सकते है. app के जरिये आप केवल deacivate कर सकते है या फिर temporarily disable कर सकते है.




दोस्तों हमे उम्मीद है की हमारे इस लेख  instagram account permanently delete kaise kare  को पढ़ कर आप सभी को instagram account के बारे में जानकारी मिल गयी होगी अगर आपको हमारे यह लेख पसंद आये है अपने दोस्तों के साथ साँझा जरुर करे जिससे हमे ख़ुशी होगी.

और नया पुराने