Header Ads Widget

मोबाइल मे wifi calling कैसे करे

आज कल सारे मोबाइल कंपनी अपने यूजर को लुभाने के लिए नए नए टेक्नोलॉजी का प्रयोग करती है जिससे वो अपने ग्राहक हो अच्छे से अच्छा सुविधा दे सके.

और डाटा के कीमत में भी आज काफी गिरावट आ गयी है और डाटा बहुत सस्ता भी हो गया है जिओ कंपनी के आने से भारत में मनो internet यूग का सुभारम्भ हो गया है. आज हम आपके ऐसे ही internet से जुदा टेक्नोलॉजी के बारे में आप सबको बताने वाले है जिसे wifi calling कहते है चलिए जानते है ये आखिर में है क्या?




    wifi calling क्या है


    wifi calling एक ऐसी तकनीक है जिसके ज़रिये ग्राहक किसी भी wifi नेटवर्क से कनेक्ट हो कर किसी कि मोबाइल फ़ोन पे कॉल कर सकते है.

    अगर मान लीजिये आपके मोबाइल पे कॉल करने के लिए बैलेंस नहीं है और आप अपने किसी मित्र के wifi से जुड़ कर किसी भी व्यक्ति को फ्री में internet के ज़रिये कॉल कर सकते है वो भी बिकुल फ्री में.
    मगर ये feature केवल कुछ नए ज़माने के मोबाइल फ़ोन में उपलब्ध है.


    wifi calling के लाभ हैं




    • आप किसी भी सर्विस प्रोवाइडर के नेटवर्क पे फ्री में कॉल कर सकते है.
    • wifi मोबाइल का हो या फिर किसी ब्रोडबेंड का आप कॉल कर सकते है.
    • अगर आप ऐसा जगह पे है जहा आपका मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है वह से आप किसी भी लोकल नेटवर्क के ज़रिये जुड़ कर कॉल कर सकते है.


    app for wifi callingwifi calling के लिए आपको किसी भी तरह का एप्प डाउनलोड करने कि ज़रूरत नहीं है बस आपके हैंडसेट wifi calling इनेबल्ड होना चाहिए. हमने कुछ ऐसे मोबाइल लिस्ट किये है जिसपे आपको फ्री wifi calling कि सुविधा मिलती है


    • Alcatel PULSEMIXTM (version 4F7UCV0 or later)
    • Alcatel INSIGHTTM
    • Alcatel ONYXTM
    • Apple iPhone 6 & later*
    • Apple iPhone SE*
    • Apple iPhone 11*
    • Apple iPhone 11 Pro*
    • Apple iPhone 11 Pro Max*
    • LG Escape 3 (version K37320n or later)
    • LG Escape Plus
    • LG Fortune 2
    • LG Harmony 3
    • LG X Charge
    • LG Stylo 4
    • LG Stylo 5
    • Motorola e5 cruise
    • Motorola e5 supra
    • Motorola Moto g6 Forge
    • Motorola moto g7 SUPRA
    • Nokia 3.1 C (version 00N0_1_41G or later)
    • Samsung Galaxy A6
    • Samsung Galaxy A10e
    • Samsung Galaxy Amp Prime (version J320AZTUU3BQJ5 or later)
    • Samsung Galaxy Amp Prime 3
    • Samsung Galaxy J2 Pure
    • Samsung Galaxy Sol 3 
    • Samsung Galaxy S7 (version G930AZTUU4CRG3 or later)
    • Samsung Galaxy S8 (version G950USQS2BRB9 or later)
    • Samsung Galaxy S9
    • Samsung Galaxy S10

    सभी  iPhones में जस पे software version iOS 10.3 या उससे बाद का हो

    इन् सारे फ़ोन पे आपको ये सुविधा मिलती है अगर आप एक iphone ग्राहक है और अगर आपका ऑपरेटिंग सिस्टम 10.3 है तो आप इस सुविधा क लाभ उठा सकते है.


    wifi calling jio पे कैसे करे 


    जिओ पे आपको wifi calling करने के लिए ये स्टेप्स करे

    • Step-1  आप अपने फ़ोन के settings पे जाये 
    • Step-2 अब सर्च कर wifi calling खोजे
    • Step-3 wifi calling विकल्प को ON कर दे 

    है ना बहुत ही आसान अपने जिओ फ़ोन पे wifi calling को इनेबल करना.

    बाकी सर्विस कंपनी के wifi calling को आप कैसे इनेबल करेंगे इसके बारे में आप niche दिए गए लिंक के ज़रिये देख सकते है.

    wifi calling AIRTEL यूजर के लिए


    अगर आप एक एयरटेल ग्राहक है तो आप निचे दिए गए links के ज़रिये हे अपना wifi calling को इनेबल कर सकते है


    और नया पुराने