Header Ads Widget




क्या आप अपने मोबाइल के लिए नया सिम card खरीदना चाहते है और लॉकडाउन होने के कारन आप घर से बहार नहीं निकल पा रहे है तो आप घर बैठे ही SIM card ऑनलाइन खरीद सकते है.


आज डिजिटल युग के भारत में आने से बहुत से चीज़ आसन हो गया है जहा आपको कुछ काम के लिए 1-2 हफ्ते लगते थे वही अब वो सब काम कुछ घंटो में हो जा रहा है
आज इस आर्टिकल पे हम आपको बताने वाले है कैसे आप buy jio sim online कर सकते है सिर्फ जिओ ही नहीं बल्कि वोदफोने, एयरटेल, आईडिया बीएसएनएल जैसे सिम card ऑनलाइन खरीद सकते है.

नोट: ऑनलाइन सिम खरीदने कि सुविधा सिर्फ आपको delhi, mumbai, Pune, Bengaluru, Gurugram, Noida, Ghaziabad, Faridabad शहरों में ही मिलेगा.

चलिए जानते है कैसे आप ऑनलाइन सिम card का order करेंगे 


  • STEP-1 सबसे पहले आप 10digi.com को अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र से open करे 
  • STEP-2 अब अपना शहर चुने 
  • STEP-3 सिम card सेलेक्ट करे जिसे आपको लेना है अगर आप प्रीपेड सिम लेना है तो प्रीपेड पे डाले या फिर पोस्टपेड पे .
  • STEP-4 अपने पसंदीदा plans को चुने और select plan पे क्लिक करे दे.
  • STEP-5 अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर डाल कर send OTP करे और apna OTP enter करे. 
  • STEP-6 अपना डिलीवरी एड्रेस डाले और पेमेंट पे क्लिक कर पेमेंट कर दे.



जैसे ही आपका order placed हो जायेगा ये 2 घंटे के अन्दर आपके सिम card को ले कर आपके दिए हुए लोकेशन पे आ जायेगा. और साथ ही आपका KYC भी आपके घर पे कम्पलीट कर देगा.

है ना बहुत ही आसन ऑनलाइन किसी भी सिम card को खरीदना यहा से सिम खरीदने से आपको बस अपने प्लान के ही charges देने पड़ते है कुछ सिम card ऐसे भी है अगर आप उन्हें order करते है तो आपको फ्री डिलीवरी का option मिल जाता है.


इस वेबसाइट के ज़रिये आप new sim card ही नहीं बल्कि अपना किसी भी नेटवर्क ऑपरेटर की MNP भी करवा सकते है.   

और नया पुराने