Header Ads Widget

 

Airtel Payment Bank का Agent कैसे बने

क्या आप एक दुकानदार है और आप Airtel Payment Bank  की रिटेलर आईडी खोलना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है इस लेख में मैं आपको Airtel Payment Bank  क्या है और Airtel Payment Bank  कैसे खोलते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ. आज मार्किट पे दिन व दिन पेमेंट बैंक का डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ रहा है क्युकी आज अगर आप बाज़ार में कुछ भी चीज जैसे सब्जी मछली , मीठ या किसी भी प्रकार का किराना का दूकान देखते है तो वहा आपको upi का बार कोड देखने को मिल जाता है और अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप अपने मोबाइल के जरिये ख़रीदे गए सामानों का भुगतान कर सकते है 


लेकिन ऐसे में अगर आप रोज रोज अपने बैंक अकाउंट के जरिये छोटी बड़ी सामानों का भुकतान करते है तो आपके अकाउंट पे इतने ज्यादा लेनदेन हो जायेगा की आपके अकाउंट पे आने वाला फण्ड बहुत से समय आपकी आँखों से आसानी से नज़र नहीं आएगा ऐसे में आप अगर किसी Airtel Payment Bank  से अपने लेनदेन का भुगतान करते है तो आपके बैंक अकाउंट पे उस लेनदेन का कोई लेखा जोखा नहीं रहेगा और आपका बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट बहुत ही साफ़ सुथरा रहेगा ऐसे में आपको Airtel Payment Bank  का प्रयोग करना चाहिए 



Airtel Payment Bank  क्या है ?


जैसा की आप इसके नाम से ही पता चल जाता है की यह एक payment bank है जिसे एयरटेल कंपनी दुवारा सञ्चालन किया जा रहा है जिसे हम Airtel Payment Bank  के नाम से जानते है.
Airtel Payment Bank  का प्रयोग उन लोगो के लिए है जो रोजाना बाज़ार जाते है और बहुत सारी चीजो को ऑनलाइन पेमेंट के जरिये खरीदते है 



Airtel Payment Bank  BC id एजेंट कैसे बनाये ?



सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पे Airtel Mitra ऐप को डाउनलोड कर installed कर ले फिर आप airtel mitra app के स्क्रीन को left से right की तरफ swap करे अब आपके सामने Airtel Payment Bank  का पेज आ जायेगा वहा आप Be an Agent पे क्लिक करे फिर अपने मोबाइल नंबर डाले और get otp पे क्लिक करे और otp दाल कर proceed पे क्लिक करे अब बाकी डिटेल्स भर दे.



अब फिर से airtel mitra app ओपन करे और लॉग इन कर ले और My Profile पे जाये वहा आपके नाम या आपके दूकान का नाम दिखाई देगा और उसके ठीक नीचे आपके डिस्ट्रीब्यूटर का नाम उसके नीचे आपके airtel bank का account number और IFSC कोड AIRP0000001 भी दिखाई देगा जिसपे आपको 500 रुपये जमा करवाना होगा उसके कुछ देर या घंटो बाद आपके Airtel Payment Bank  अकाउंट से वो 500 खुद कट जायेगा उस अमाउंट के कट जाने के कुछ देर बाद ही आपका Airtel Payment Bank  Agent id active हो जायेगा उसके बाद आप Airtel Payment Bank  के बहुत सरे सर्विसेज active हो जायेगा 



Airtel Payment Bank Features :- 



  • Aadhar Enabled Payment System


इसे हम aeps के नाम से भी जानते है जिसके जरिये आप अपने किसी भी बैंक के ग्राहक के बैंक अकाउंट से आधार कार्ड के जरिये पैसे निकाल सकते है. जिसके लिए आपको airtel की तरफ से commissions भी मिलता है 


  • Life Insurance 

इसके जरिये आप अपने किसी भी ग्राहक का जीवन बीमा भी करवा सकते है  


  • Send Money

इसके जरिये आप किसी भी बैंक अकाउंट में नुन्यतम राशि दे कर पैसे भेज सकते है 


  • Open Bank Account

इसके जरिये आप किसी भी ग्राहक का airtel payment bank अकाउंट खोल सकते है इसके लिए ग्राहक का आधार कार्ड होना जरुरी है और पैन कार्ड भी अगर airtel payment bank के साथ seed कर देते है तो इसके बदले airtel payment bank आपको 30 रुपये तक का कमीशन देती है 



  • Saving Bank Account Dormancy Removal

अगर आपने किसी के airtel payment bank में गलती से dormancy को tick कर दिया है तो आप इस फीचर के जरिये उसे हटा सकते है 



  • Link/Delink Aadhar For DBT
dbt (Direct Beneficiary transfer) को भी आप airtel payment bank के साथ जोड़ सकते है 


  • Utility Payment –BBPS

Utility Payment में आप Electric, gas, Water, Booking Cylender, Loan EMI, FastTag Recharge, Cable Tv, Hospital, Postpaid, Broadband, जैसे सेवाओ का भुकतान कर सकते है 


  • Recharge


  • Atal Pension Yojna


  • Gold Loan


  • FastTag


  • Cash Withdrawal


  • Home Insurance


  • Pradhan Mantri Suraksha Yojna

 
ये सारे चीज आप Airtel Payment Bank agent आईडी के जरिये कर सकते है

और नया पुराने