Header Ads Widget

Google Gemini AI kya hai



दोस्तों कुछ ही दिनों पहले गूगल जो की दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी है अपने AI टूल लंच किया जिसका नाम Google Gemini AI है ये टूल chatgpt के ठीक जैसा है लेकिन ये उससे भी काफी एडवांस है आज कल हर छेत्र में ai का प्रचालन बहुत ज्यादा बढ़ रहा है ऐसे में बड़ी बड़ी आईटी कंपनिया भी अपने आप को अपग्रेड कर रही है जो की 10 लोगो के काम को एक अकेला ai टूल ही कर देता है. आज इस लेख में हम आप सबको Google Gemini AI के बारे में बताने वाले है. आखिर ये Google Gemini AI क्या है और इसे गूगल ने क्यों बनाया है ?



Google Gemini AI क्या है ? 


Google Gemini AI गूगल के बनाया है ये एक ai टूल है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन बहुत सारे काम जैसे किसी सवाल का जवाब खोजना या किसी आर्टिकल को लिखना या फिर ऑनलाइन में ऐसे फोटो बनाना जिसकी कल्पना आपके दिमाग में हो. ये सारे काम आपको Google Gemini AI कर के देगा 


ध्यान दे Google Gemini AI कोई मानव नहीं है जो आपके सवालों के जवाब देगा ये एक  multimodality मशीनी भाषा है जो आपके सवालों को अपने डेटाबेस पे सर्च करता है और फिर उसका उत्तर निकाल कर देता है 
Google Gemini AI आपको text, images, audio, video, एंड कोड जिसे हम वेबसाइट डिजाईन करने के लिए प्रयोग करते है वो सब हमारे सामने हमारे पूछे गए सवालों के आधार पर में बना कर देता है 



Google Gemini AI का अभी 1.5 pro वर्शन चल रहा है  आने वाले दिनों में ये और भी अपडेट होगा और आपको ज्यादा से ज्यादा डाटा ला कर आपको देगा. Google Gemini AI का सिर्फ 3 वर्शन अभी available है  


  • Ultra: - इस मॉडल का उपयोग बहुत ही बड़ी डाटा मीनिंग के लिए कर सकते है 
  • Pro ये medium रेंज के डाटा आपको देता है 
  • Nano: इसका यूज़ आप मोबाइल के जरिये कर सकते है यानी यहा बहुत कम डाटा आपको मिलेगा ये छोटे कामो को करने के काम आने वाला है 



Google Gemini AI अभी फ्री वर्शन में मिल रहा है लेकिन आने वाले समय में इसके प्रयोग के लिए आपको पैसे देने होंगे Ultra 1.0 अभी आपको 2 महीने के लिए फ्री में मिल रहा है इसके बाद इसके लिए 1950 हर महीने के हिसाब से देना होगा.


 

और नया पुराने