Header Ads Widget

 

क्रिप्टो करेंसी क्या हैं जाने हिंदी में

क्रिप्टो करेंसी क्या है


आज क्रिप्टो करेंसी के बारे में भारत के लग वो लोग जानते है जो ट्रेडिंग करते है क्युकी क्रिप्टो दुनिया की सबसे कीमती करेंसी है जो की वर्चुअल वर्ल्ड पर मौजूद है और जिनको पता नहीं है की क्रिप्टो करेंसी क्या है ? तो उनके लिए यह लेख बहुत ही ज्यादा मजेदार होने वाला है. जैसा की आपको क्रिप्टो करेंसी के नाम से ही पता चल गया होगा की यह क्या हो सकता है.


क्रिप्टो करेंसी क्या है ?


क्रिप्टो करेंसी जो की दो शब्दों के मेल से बना है क्रिप्टो और करेंसी जिसे हम शोर्ट में क्रिप्टो के नाम से भी जानते है क्रिप्टो एक डिजिटल asset (सम्पति) है लेकिन कुछ लोग इसे मुद्रा के नाम भी जानते है जो की गलत है और इसे मुद्रा कहने का एक कारण यह भी है की इस्पे करेंसी शब्द जुदा हुआ है.



लेकिन क्रिप्टो को आप सही तरीके से समझे तो इसे आप कभी भी मुद्रा नहीं कहेंगे बल्कि आप इसे क्रिप्टो एसेट ही कहना उचित समझेंगे. क्रिप्टो एक decentralized नेटवर्क पे काम करता है यानी क्रिप्टो का लगाम और इसके मालिक एक इंसान नहीं है और नहीं इसे किसी देश की सरकार या संस्था दुवारा इसका नियंत्रण होता है बल्कि क्रिप्टो के मालिक वो हर इंसान है जो इसकी मीनिंग करता है या जिनके पास क्रिप्टो है. 




क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करता है ?



दोस्तों क्रिप्टो करेंसी ब्लोकचैन तकनीक P2P (Peer to Peer) पर काम करता है जिसपे एक साथ सैकड़ो कंप्यूटर जुड़ कर एक नेटवर्क बनाते है और जब भी इसका trasaction होता है तब वो सैकड़ो कंप्यूटर ब्लाकचैन पर बना सॉफ्टवेर की मदद से उस trasaction की गणना को पूरा करते है जिसे हम साधारण भाषा में ब्लाकचैन भी कहते है

Blocks का काम होता है हर एक ब्लाक को वेरीफाई करना और उसे कम्पलीट करना उसका काम होता है 




क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है


अगर आप क्रिप्टो के भविष्य के बारे में सोच कर डर रहे है तो आपको डरने की जरुरत नहीं है आज के समय क्रिप्टो का मार्केट इतना बड़ा हो गया है की इसे बंद किसी भी देश की सरकार नहीं कर सकती है. 


क्रिप्टो को बंद करने का मतलब है की इन्टरनेट को बंद करना जो किसी भी देश के लिए संभव नहीं है. क्रिप्टो एक ऐसा ऑनलाइन इन्टरनेट का बड़ा जाल है जिसे रोकना किसी के बस की बात नहीं है 


आगे भविष्य में क्रिप्टो इतना बड़ा हो जायेगा की इसे हर देश को लागू करना होगा क्रिप्टो कोई ख़राब चीज नहीं है यह बस टेक्नोलॉजी पे आधारित एक एसेट है आज क्रिप्टो में web 3.O बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और अगर भारत सरकार भारत में  क्रिप्टो के टैक्स को 30% से कम कर दे तो भारत क्रिप्टो के छेत्र में नंबर 1 पर होगा



सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है ?


अगर आज के तारीख में सबसे सस्ती क्रिप्टो को देखे तो पाएंगे की Sats, BTT, Pepe, Bonk, Shiba Inu, Floki जैसे कॉइन सबसे सस्ती क्रिप्टो कॉइन है 




क्रिप्टो करेंसी रेट Today ?


आज बिटकॉइन क्रिप्टो का रेट $66,671.28 चल रहा है 


और नया पुराने