Header Ads Widget


Yono SBI App Se Money Transfer Kaise Kare

YONO हिंदी में योनो एक इंग्लिश शब्द है yono sbi application है जिसे sbi बैंक ने 24 नवम्बर 2017 को अरुण जेटली जो कि उस समय के फाइनेंस मिनिस्टर थे ने लंच किया था.
भारत में बढ़ते मोबाइल वॉलेट कि वजेह से sbi बैंक ने भी अपने बैंकिंग को बढ़ने के लिए इस एप्प को लंच किया है. ये एक बहुत ही अच्छा एप्प जैसे और काफी secure भी है. आज भारत डिजिटल युग में कदम रख चूका है इस  करना सभी बैंक हो या मोबाइल पेमेंट कंपनी सभी अपने अपने ग्राहकों को लुभाने कि होड़ में लगी है आपके पास से जितना अधिक transaction होगा उतना आपके लिए profit होता है.



    YONO क्या है 

    yono sbi का एक एप्प है जिसके ज़रिये आप ऑनलाइन किसी भी तरह के ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है. इसे sbi ने अपने ग्राहकों के लिए लंच किया था.  yono का प्रयोग करने के लिए आपको internet बैंकिंग कि आवशकता होती है. ये एप्प andriod और एप्पल playstore से डाउनलोड कर सकते है.


    Yono का full form क्या है


    yono का full form YOU ONLY NEED ONE है यानी आप इस एप्प के ज़रिये बहुत तरह हे ऑनलाइन फाइनेंसियल transaction कर सकते है जैसे मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन टिकेट, बस टिकेट, ऑनलाइन शौपिंग, मेडिकल बिल पेमेंट इत्यादि.

    आज हम इस लेख में आपको बताने वाले है कैसे आप yono sbi mobile app के ज़रिये आप किसी को ऑनलाइन पैसे भेज सकते है. इस्पे हमने  sbi yono lite के ज़रिये पैसे भेजने के process इस लेख में बताएँगे.

    Yono app से पैसे कैसे भेजे



    • स्टेप-1 

    अगर आपके मोबाइल पे yono app है तो ठीक नहीं और अगर नहीं है तो आप playstore पे जा कर डाउनलोड कर ले.

    • स्टेप-२

    अब yono app को open कर login कर ले 


    • स्टेप-३


    Yono SBI App Se Money Transfer Kaise Kare

    अब आप Fund Transfer पे क्लिक करे

    • स्टेप-4


    Yono SBI App Se Money Transfer Kaise Kare

    Send Money using account details पे जाये


    • स्टेप-5


    Yono SBI App Se Money Transfer Kaise Kare


    अब आप जिसे पैसे भेजना चाहते है उसका details डाले 

    • Beneficiary Name
    • Beneficiary Account Number
    • Confirm Beneficiary Account Number
    • Beneficiary IFS code 
    • Ammount to be trasfer – जितना पैसे भेजना है उतना amount डाले 
    • Remark – यहा अपना पूरा नाम दाल दे .

    फिर आप submit button पे क्लिक कर दे जैसे ही आप क्लिक करते है आपके सामने आपने दिए गए details आपने सामने आ जायेगा जिसे आप एक बार जाँच कर ले और फिर CONFORM पे क्लिक कर दे


    • स्टेप-6


    Yono SBI App Se Money Transfer Kaise Kare

    अब आपके मोबाइल पे एक OTP आएगा जिसे आपको Enter OTP पे डाल कर SUBMIT कर देना होगा.


    जैसे ही आपका पैसा ट्रान्सफर हो जाता है आपके सामने एक reference Nuber का  message आ जायेगा. जिसे आप screen शॉट ले कर रख दे. 
    है ना बहुत ही  आसन yono से पैसे भेजना अगर आपने कभी yono का प्रयोग नहीं किया है तो ज़रूर करे. हमें उम्मीद है कि इस लेख के ज़रिये आप yono से अपने पहला लेनदेन करने में सुविधा होगा.




      और नया पुराने