Header Ads Widget

IRCTC Par Account Kaise Banaye – Puri Jaankari

irctc अकाउंट कैसे बनाएं ? आप सभी में से हर भारतीय कभी ना कभी तो ट्रेन से सफ़र जरुरी किये होंगे यही आपने कभी किया है तो आप रेलवे स्टेशन को भी थोडा बहुत अच्छे से जरुर जानते होंगे साथ में वह के परिवेश को भी. रेलवे स्टेशन से अगर आप टिकट लेते है तो आपको पता ही होगा काफी भीड़ भाद होते है साथ हे आपको समय लेकर ticket काटने जाना पड़ता है क्युकी वह लम्बी लम्बी लाइन जो लगी रहती है. परन्तु कभी कभी भीड़ ज्यादा होने कि वजेह से हम ट्रेन के ticket काउंटर के लाइन पे खड़े रह जाते है और ट्रेन छूट जाती है.

और पढ़े:




क्या आप जानते है कि IRCTC का full form क्या है ? अगर नहीं जानते है तो जान लीजिये IRCTC का FULL FORM – “INDIAN RAILWAY CATERING AND TOURISM CORPORATION” होता है है। और इसका Hindi full from भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम होता है 

लेकिन अगर आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन है और आपको नही पता है की irctc id kaise banaye to आप घर बैठे ही अपने किसी भी प्रकार के ट्रेन के ticket को ऑनलाइन book कर सकते है भारत सरकार ने भारत को डिजिटल करने कि process में लग गए है आज जो जो चीज ऑनलाइन लाये जा सकते है वो आज ऑनलाइन कर दिए गए है ताकि लोगो का समय बचे और भीड़ भाद से मुक्त हो. ऐसा ही एक एप्प और वेबसाइट है जिसका नाम है IRCTC यह एक रेलवे के ticket book करने का एक ऑनलाइन डिजिटल platfrom है जिसके ज़रिये जब जब चाहे टिकेट book कर सकते है.

लेकिन यहा से ticket book करने के लिए आपके पास irctc par account होना जरुरी है. अगर आप सोच रहे है कि आपके पास तो इसका account है नहीं तो फिर कैसे इसपे account बनाये तो आप घबराइए मत हम इस लेख में irctc par account banane ka tarika बता कर आपके सारे समस्याओ का समाधान करने कि कोशिस करेंगे.

irctc ka user id बनाते समय आपके पास खुद का मोबाइल और एक ईमेल आईडी होना बहुत जरुरी है. मोबाइल तो आज भारत ने प्राय सभी के पास है और अगर आपके पास ईमेल नहीं है तो आप mail.google.com पे जा कर अपना नया account बना सकते है वो भी फ्री में इसके लिए आपको कोई भी चार्ज देना नहीं पड़ता है. तो चलिए बिना समय गवाए जानते है कि irctc par apna account kaise banaye यहा आपको कुछ simple process के ज़रिये जाना पड़ेगा जिसके बारे में हमने नीचे बताया है.


irctc पर अकाउंट कैसे बनाएं


आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाएं

  • STEP-1 IRCTC कि वेबसाइट पे जाये 


सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र पे जा कर www.irctc.co.in टाइप कर enter करे web page open हो जाते ही आप register पे क्लिक करे 

  • STEP-2 Individual Registration फ्रॉम भरे

Individual Registration फ्रॉम भरे


अब आपके सामने एक लम्बे form आ जायेगा जिसे आपको भरना होगा यहा आप सभी जानकारी सही और सठिक से दे जहा आपसे ये पुछा जायेगा

  • User Name – यहा आपका नाम के साथ आपका सिटी नाम या dob year भी दे सकते है  (dairy में नोट कर रखे)
  • Password – हमेशा strong password दे (dairy में नोट कर रखे)
  • Confirm Password – password और कन्फर्म पासवर्ड दोनों एक ही दे.
  • Security Question – सही प्रश्न का चुनाव करे और इसे (dairy में नोट कर रखे)
  • Security Answer  - इसके उत्तर को भी आप (dairy में नोट कर रखे)
  • Preferred Language – जो भाषा आप डालना चाहते है उसे चुने


Personal Details पे आप अपना व्यक्तिगत जानकारी  भरे

आप अपना व्यक्तिगत जानकारी  भरे

  • Name – पूर्ण नाम डाले 
  • Gender – महिला या पुरुष डाले 
  • Date of Birth Occupation – आपका क्या कार्य करते है वो डाले. अगर आप एक लेबर है तो लबर डाले 
  • Martial Status – शादी शुदा है या नहीं वो डाले 
  • Country – आप किस देश से है वो डाले 
  • Email Id – अपना ईमेल डाले 
  • ISD Mobile  - अपने देश कि कंट्री code के साथ अपना मोबाइल नंबर डाल दे 
  • Nationality – आप भारतीय है या नहीं वो डाले 


Residential Address सही सही से भरे 

Residential Address सही सही से भरे

  • Flat/Door/Block No. – अपना सही पता भरे 
  • Street/Lane (Optional) : गली का नाम डाले 
  • Area/Locality (Optional) किस एरिया में रहते है वो डाले 
  • Pin Code – अपके एरिया का पिन code नंबर डाले  
  • State – किस राज्य से है आप वो डाले 
  • City/Town – आपका शहर के नाम डाले 
  • Post office – पोस्ट ऑफिस कौन सा है वो डाले 
  • Phone – अपना फ़ोन नंबर डाल दे 
  • Copy Residence to office Address – जो आपने पहले पता दिया था वही डाले 


फ्रॉम भरना अगर आपका पूरा complete हो गया हो तो Terms and Conditions पे tick कर रजिस्टर पे क्लिक कर दे.
इस तरह से आप irctc new account create 2020 कर सकते है अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है तो आप IRCTC CONNECT aap को playstore से डाउनलोड कर उसके जरिये भी irctc registration account कर सकते है.

  • STEP-3 कन्फर्मेशन करे ईमेल और मोबाइल OTP के ज़रिये 


जैसे ही आपका IRCTC का user id create हो जाता है आपके ईमेल पे एक मेल आएगा जिसे आपको एक दिए गए लिंक के जरिये कांफोर्म करना होगा उसके बाद आप ऑनलाइन किसी भी प्रकार के टिकट book कर सकते है paytm me irctc account kaise banaye बहुत से लोग जानना चाहते है लेकिन paytm पे आप irctc account नहीं बना सकते है आपको यहा से ticket book करने के लिए अपने irctc account को login कर ही ticket book करना पड़ेगा.

हमें उम्मीद है की हमारे इस लेख irctc अकाउंट कैसे बनाएं से आप सब के मन में आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाएं से जुडी सारी समस्यायों का समाधान मिल गया होगा. 

और नया पुराने