Header Ads Widget


EPFO mein Naukri Chorne ki Date Kaise Update Kare

क्या आप अपने प्रीवियस कंपनी के HR (HUMAN RESOURCE) से बहुत नाराज है क्युकी आपके नौकरी छोरने के कई सालो बाद भी उन्होंने आपने नौकरी छोरने कि तिथि को update नहीं करते है ऐसे में आप अपने ppf account पे जमा राशी को नहीं निकल सकते है और नहीं advance और नहीं आप अपने PF account को नए employee पे ट्रान्सफर कर सकते है और नहीं किसी भी तरह कि राशी को निकल सकते है. लेकिन अब ऐसा नहीं है हाल ही में EPFO ने अपने वेबसाइट पे epfo employer के लिए अपने epfo website में कुछ बदलाव किये है जहा आप अपने EPFO mein Naukri Chorne ki Date को Update Kar सकते है जहा पहले इसके लिए आपको अपने पुराने कंपनी को बार बार फ़ोन करना पड़ता था. दोस्तों आज हम इस आर्टिकल पे आपको आपके EPFO account पे कैसे आपके नौकरी छोरने कि तिथि को 5 स्टेप्स के जरिये अपडेट कर सकते है उसके बारे में जानकारी देने वाले है hope आपको ये लेख पसंद आएगा.

READ MORE


EPFO के इस प्रक्रिया को epfo online से जरिये ही किया जाता है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज जी जरुरत नहीं पडती है 


EPFO कर्मचारी नौकरी करने कि तिथि को कैसे अपडेट करे 



  • STEP-1 EPFO कि ऑफिसियल वेबसाइट पे जाये 
EPFO कि ऑफिसियल वेबसाइट पे जाये

सबसे पहले आपको EFPO कि ऑफिसियल वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ पे जाना होगा और अपने UAN number और password डाल कर UAN पोर्टल पर login करना होगा 
  • STEP-2 Mark Exit पे जाए 
EPFO mein Naukri Chorne ki Date Kaise Update Kare


आपके UAN पोर्टल पे login हो जाने के बाद आपको menu से Manage > Mark Exit पे क्लिक करना होगा और आपको वह ड्राप डाउन कर आप अपने जिस employement के PF account नंबर के exit date को डालना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले.  
  • STEP-3 Date of Exit दर्ज करे 
यहा आपको अपना Date of Exit और साथ में नौकरी छोरने का कारण (reason) डालना होगा और फिर Request OTP पे क्लिक करना होगा आपके EPFO account पे जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा उसे आपको एक otp sms आ जायेगा जिसपे एक नंबर होगा उसे आपको वह डालना होगा और फिर आपको एक check-box को सेलेक्ट करना होगा और फिर update पे क्लिक कर देना होगा 
  • STEP-4 Ok पे क्लिक कर दे 
जैसे ही आप check box को सेलेक्ट कर अपडेट पे क्लिक करते है आपके सामने एक ok का message आ जायेगा और फिर आपका date of exit यानी नौकरी छोरने कि तिथि अपडेट हो जायेगा.


आखरी शब्द 


नौकरी छोरने कि तिथि आपके pf account पे अपडेट करना बहुत जरुरी हो गया है आज क्युकी अगर आपके pf पे service exit date नहीं होगा तो आप किसी भी प्रकार का काम जो कि EPFO में होता है वो नहीं कर पाएंगे. मैंने भी अपने एक कंपनी पे काम करता था जहा जिसे मैंने बहुत सालो पहले छोर चूका था 

लेकिन मेरे बार बार कहने पर भी उस कंपनी के HR ने मेरे pf account पे नौकरी छोरने कि तिथि को अपडेट नहीं कर रहा था लेकिन EPFO के इस नए अपडेट से मेरा काम और भी आसन हो गया है. हमें उम्मीद है कि इस लेख से आपका का PF account पे date of exit कि समस्या से समाधान मिल जायेगा और अगर इसे जुड़ा कोई epfo news हमें अगर प्राप्त होता है तो हम आपको इस लेख के जरिये सूचित कर देंगे हामरे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.
और नया पुराने