Header Ads Widget

 

nvsp full form in hind



nvsp full form in hind या Nation Voters Service Portal या nvsp जिसके बारे में आप सभी वो लोग जानते होंगे जिन्होंने अभी अभी या पहले वोट दिया है. Nation Voters Service Portal जैसा की नाम से ही आपको पता चल गया होगा की ये क्या है. भारत में हर पांच साल में चुनाव आते है चाहे वो लोक सभा हो या विधान सभा. भारत का हर नागरिक जो 18 साल या उससे ज्यादा का हो चूका है वो वोट देने जाता है.और भारत में जितने भी राज्यों में वोट होता है उसकी निगरानी निर्वाचन आयोगं कमीशन करते है और ये डाटा ऑनलाइन में जहा रखा जाता है उसे Nation Voters Service Portal या NVSP कहते है.


आज इस लेख में हम सब Nation Voters Service Portal (nvsp) के बारे में जानने वाले है साथ ही nvsp के क्या कार्य है ये कैसे काम करता है और nvsp full form in hind में ये भी आपको आज इस लेख के जरिये बताने वाले है.



nvsp क्या है



Nation Voters Service Portal या nvsp full form in hindi एक भारतीय निर्वाचन आयोग का एक website portal है जहा से आप वोट से जुड़े सारे काम जैसे नया वोटर कार्ड कैसे बनाये ? वोटर कार्ड में नाम और पता कैसे update करे ? या फिर वोटर कार्ड गुम हो जाने से नए duplicate voter card के लिए online apply कैसे करे? ये सारे काम आप Nation Voters Service Portal से करवा सकते है.



आज का युग डिजिटल हो गया है इसीलिए आज बहुत से सरकारी काम काज ऑनलाइन होते जा रहा है ठीक वैसे निर्वाचन आयोग भी अपने काम को आज ऑनलाइन तक ले गयी है. अगर आपसे कोई पूछे what is nvsp portal तो आप इसका जवाब अब आसानी से दे सकते है.



What is nvsp form (nvsp फॉर्म क्या है)




दोस्तों nvsp में ऑनलाइन voter card से रिलेटेड कोई भी काम करवाने के लिए nvspने तरह तरह के ऑनलाइन फॉर्म number दिए है जो की इस प्रकार है 


  • Form 6 :– इसका प्रयोग नया वोटर कार्ड में अपना आप डालने के लिए प्रयोग किया जाता है अगर आपकी उम्र 18 या उससे ज्यादा है तो आपको Form-6 को अप्लाई करना होगा.
  • Form 6A :– इस फॉर्म का प्रयोग भारत के लोग लोग करेंगे जो NRI है. मतलब जो भारत के निवासी तो  है लेकिन वो भारत में नहीं रहते है.
  • Form 7 :- इस फॉर्म का प्रयोग आप वोटर कार्ड में सुधर जैसे address (पता) बदलवाना , mobile number , aadhar card link, वोटर यूजर का नाम भूल है उसे ठीक करवाना है. या जो विकलांग है उनके लिए भी Form 7 का प्रयोग कर सकते है.
  • Form 6B :- ये उन लोगो के लिए है जो अपना aadhar card या voter card duplicate चाहिए जिसे epic भी कहते है ऑनलाइन apply करना चाहते है .


How to update epic number in nvsp profile



nvsp में अपना profile update करने के लिए आपको nvps में अपना account create करना होगा उसके बाद आप अपना epic या वोटर कार्ड number डाल कर verify करवा ले फिर जा कर आप अपना या किसी और का वोटर कार्ड update करवा सकते है.




What is nvsp reference id



जैसे ही आप nvps portal के माध्यम से कुछ भी update करवाते है तो nvsp आपको उस update के बदले एक reference id देता है जिसे आप नोट कर रख ले. और फिर जब भी आप अपने complaint जो nvsp पे किये थे उसका status उस reference id के जरिये कर सकते है.




What is nvsp full form (NVSP का full form क्या होता है )



NVSP का full form Nation Voters Service Portal होता है और nvsp का nvsp full form in hindi में राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल होता है . लेकिन अब इसका यूआरएल यानी वेबसाइट address को बदल दिया गया है अब इसका नया यूआरएल https://voters.eci.gov.in/   है जिसे अब (Voters Service Portal) के नाम से जाना जाता है.



निष्कर्ष 



दोस्तों nvsp Nation Voters Service Portal क्या है और nvsp का full form क्या होता है इस लेख को पढ़ कर आपको इसके बारे में जानकारी मिल गयी होगी.अगर ये लेख nvsp full form in hindi को पढ़ कर अच्छा लगा हो तो इसके शेयर जरुर करे.


और नया पुराने