Header Ads Widget

 

Aadhar Card Address Change ऑनलाइन कैसे करे



क्या आप अपने आधार कार्ड में Aadhar Card Address Change करवाना चाहते है तो अब आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में Address को बदलवा सकते है. UIDAI वेबसाइट के जरिये ये काम आसानी से कर सकते है. आज हम इस लेख के जरिये आपको बताने वाले है कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन Aadhar Card Address Change करवा सकते है और इसके लिए क्या क्या Process आपको करना है और क्या क्या  Documents आपको चाहिए और  Without Proof के कैसे आप अपने Aadhar Card में Address Change करवा सकते है 


नोट: Aadhar Card में Address Change ऑनलाइन करवाने के लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल Number का लिंक होना बहुत जरुरी है अगर आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल Number लिंक नहीं है तो आप अपने Aadhar Card में Address Change नहीं करवा सकते है.


Aadhar card में  Address Change  करवाने के लिए Required Documents. 

अगर आप अपना खुद का Address Change करवाना चाहते है तो आपके पास नए पते का इलेक्ट्रिक Bill होना जुरुरी है अगर आप अपने माता पिता के आधार कार्ड में दिए गए Address को अपना Address बनाना चाहते है तो आपके माता या पिता के आधार कार्ड के साथ मोबाइल Number का लिंक होना ज़रूरी है साथ ही आपके आधार कार्ड में भी मोबाइल Number लिंक होना जरुरी है 


इस लेख में मैं अपने पिता के Address को अपने Address में बदलवाने के प्रोसेस के बारे में बताने जा रहा हूँ.


Aadhar Card Address Change Online करवाने के लिए नीचें दिए गए प्रोसेस को आप फॉलो करें :-



Step 1 Login mAadhar Portal With Addhar Card & OTP Process 



सबसे पहले UIDAI की इस myaadhar.uidai.gov.in ऑफिसियल ऑफिसियल वेबसाइट पे जाये और login पे क्लिक कर अपना aadhar card number डाले और captcha डाल कर  send otp पे क्लिक करे और अपने मोबाइल पे otp को डाल कर login कर लें



Step 2 Complete Your Aadhar Address Update Online Process 



अब अपने डैशबोर्ड पे होंगे जहा से आपको दाए तरफ से Address Update पे क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने 2 option आएगा 

  1. Update Aadhar Online
  2. Head Of Family (HOF) Address Update

  • Update Aadhar Online : अगर आप खुद का aadhar card किसी भी address proof डॉक्यूमेंट जो आपके पास है के आधार पर अपना aadhar card address बदलवाना चाहते है तो आप इस विकल्प का चुनाव करेंगे 
  • Head Of Family (HOF) Address Update : अगर आप अपने aadhar card address को अपने माता पिता के पते में बदलना चाहते है तो आपको इस विकल्प को चुनना होगा 


नोट 2 : इस लेख में हम Head of Family (HOF) address update के बारे में बताने वाले है 



Step 3 Update Your Head Of Family HoF Aadhar Card Address Details


 
अब आप Head Of Family (HOF) Address Update पे क्लिक करे उसके बाद next पे क्लिक करे उसके बाद ठीक आपके सामने आपके आधार कार्ड पे जो address दिया हुआ है वो आपको दिखाई देगा अब scroll को नीचे करे और Details of HoF Required for update अपने माता या पिता का आधार कार्ड number डाले जिनके address को आप अपने आधार कार्ड पे update करना चाहते है.


  • Enter Aadhar Number of HoF – अपने माता या पिता के 12 digit का आधार कार्ड number डाले
  • Mobile Number of HoF – आपके माता पिता के आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल number लिंक होगा वो number आपको यहा दिखाई देगा 
  • Select HoF's Relation with the Applicant – यहा आपके माता पिता के साथ आपका क्या रिश्ता है वो डालना है.
  • Select Valid Supporting Document Types – यहाँ आपको self-declaration as per notified format for HoF based Address update को select करना होगा.


Self-declaration form को यहाँ से डाउनलोड करे 


View Details & Upload Document – यहा आप अपने फॉर्म को स्कैन कर उसकी सॉफ्ट कॉपी को अपलोड कर दे और फिर next बटन पे क्लिक कर दें



Step 4 Pay Rs.50 To Complete Your Payment Process


  
अब   आप payment के डैशबोर्ड पे होंगे जहा आपको i hereby confirm that i have rwad and understood the payments / cancellaion / Refund Process. पे tick कर Razorpay या PayuBiz में से किसी एक को चुन कर make payment पे क्लिक करे 


नोट 3 : आपको aadhar card address change online के लिए Rs. 50 रुपये का भुकतान करना होगा और  अगर आप upi के जरिये payment करना चाहते है तो Razorpay का चुनाव करे.



जैसे ही आपका payment process complete हो जाता है आप download acknowledgement  पे क्लिक कर लें. जहा आपको आपका  SRN (Service Request Number) मिल जायेगा



Step 5  Final Step For aadhar card address change online



अब आपको आपका SRN (Service Request Number) मिल गया होगा जिसका request आपने किया था अब फिर से आपको myaadhar.uidai.gov.in पे जाना है और यहा आपको अपने माता या पिता का आधार कार्ड जिस का भी आधार कार्ड number आपने अपने aadhar card address change online करते वक़्त डाला था उस आधार कार्ड number को डाले और send otp कर login कर ले.



अब mAadhar Dashboard से नीचें की तरफ से My Head of Family (HoF) Request पे क्लिक करे Enter SRN पे आपके पास को Acknowledgement डाउनलोड किया था वो SRN number डाले और आपके सामने You Have Received A request on Above SRN From name (xxxxxxxx9123) for address Sharing. लिखा हुआ आ जायेगा उसके बाद आपको accept बटन पे क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक message लिखा हुआ आएगा Are your sure You would like to Accept the Request as a HoF For Sharing Address ? जहा आपको continue पे क्लिक करना होगा


इसके बाद आपके सामने You Have Accepted The Request as a Head of Family for Sharing Your Address. का window open हो जायेगा इस तरह से आप अपने aadhar card address change online के जरिये बदल सकते है.



आखरी शब्द 



aadhar card address change online प्रोसेस complete हो जाने के बाद 2-3 दिनों के बाद आप mAadhar portal पे जा कर अपने Updated address का आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है. 



अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-



Aadhar Card Address Change Status कैसे देखे ?


उत्तर : आपके आधार कार्ड पे address का status का आधार कार्ड डाउनलोड कर देख सकते है. इसके लिए आप mAadhar की वेबसाइट पे जाये और वह Eaadhar डाउनलोड कर ले 

Aadhar Card Address Change Time कितना लगता है ?


ऑनलाइन आधार कार्ड पे address बदलने के लिए 3-4 दिन का समय लगत है. 


How Many Times We Can Change Address in Aadhar Card ?


आधार कार्ड में address (पता) आप जितने बार भी चाहे बढावा सकते है इसके लिए कोई limit निर्धारित नहीं की गयी हैं.


How to Change Address in Aadhar Card After Marriage


अगर आप एक लड़की है और आपकी शादी हो जाने के बाद आप किसी दुसरे शहर में शिफ्ट होते है तो आप ऑनलाइन अपने पति के आधार कार्ड के जरिये आप अपना पता बदलवा सकते है.


और नया पुराने