Header Ads Widget

 

To Let Meaning in Hindi का मतलब क्या होता है


दोस्तों आपने बहुत से समय अपने आस पास के किसी घर पे या दूकान से सामने To Let लिखा हुआ पोस्टर देखते है तो आपके मन में कुछ ना कुछ सवाल जरुर आता होगा की आखिर ये To Let क्या है और ये सिर्फ किसी बंद घर या किसी बंद बड़े हो या छोटे दूकान में लिखा हुआ क्यों होता है ? तो आपको अब चिंता करने की जरुरत नहीं है क्युकी आज हम इस लेख में आपको To Let के बारे में बताने वाले है,



To Let क्या है ?



To Let एक इंग्लिश शब्द है जिसका मतलब होता है की भाड़े पर यह उपलब्ध है. इसे आसन शब्द में Rent के लिए यह घर या दूकान उपलब्ध है . To Let शब्द आप House, Property, या आप किसी भी Advertisement में देख सकते हैं l



To Let Meaning Rent



अगर आप किसी बंद घर में To Let का पोस्टर देखते है तो आपको यह समझ लेना होगा की यह घाट किराये पर देने वाले है या मिलेगा. और उस To Let लिखा हुआ पोस्टर के नीचे बहुत से लोग अपना mobile number भी लिख देते है ताकि जो की इंसान To Let लिखा हुआ देखे और जिसे भाड़े की घर की जरुरत होगी वो आपको फ़ोन करेगा बहुत से लोग House to Let Meaning के बार में जानना चाहते है उन्हें उसका उत्तर मिल गया होगा




To Let Meaning Rent in Hindi टू लेट का हिंदी मतलब



To Let का हिंदी में मतलब होता है किराया देना या भाडा देना आप अगर कही भी To Let देखते है तो इसका मतलब आप समझ लीजियेगा की यह घर या दूकान किराये पर उपलब्ध है अगर कोई अब आपसे पूछे की To Let Kya Hai ? तो आप उसका उत्तर उन्हें बताये




To Let Meaning in Property




अगर आप किसी भी Property में to let देखते है तो यह इसका मतलब थोडा बदल जाता है क्युकी Property या तो land (जमीन) हो सकता है या house (घर) अगर जमीन है तो to let का मतलब यहा यह होता है की यह जमीन बेचने के लिए उपलब्ध है और to let अगर आपको किसी घर पे दिखाई देता है तो आप समाज जाइये की यह भाड़े में मिलने वाला है 



आखरी शब्द 



हमे उम्मीद है हमारे इस छोटे से लेख to let meaning in हिंदी के लेख को पढ़ कर आपको समझ आ गया होगा की To Let Meaning in Advertisement और Shop To Let Meaning या To Let Meaning Rent क्या होता है.

और नया पुराने