Header Ads Widget

 

वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करें

क्या आपका वोटर आईडी कार्ड कही गुम हो गया है या आप अपने वोटर आईडी को ऑनलाइन डाउनलोड कर उसका डिजिटल duplicate कॉपी आप अपने पास रखना चाहते है तो आज आपको इस लेख को ध्यान से पढना होगा जहा हम आप कैसे अपने वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है और उसके लिए आपको  क्या-क्या करना होगा ये सब बताने वाले है 



चलिए जानते है कैसे आप वोटर आईडी डाउनलोड कैसे करेंगे ?




सबसे पहले आप https://voters.eci.gov.in/ की वेबसाइट पे जाये उसके बाद आप sing-up पे क्लिक कर अपना ईमेल आईडी और मोबाइल number डाल कर अपना अकाउंट बना ले और फिर आप लॉग इन कर ले 


अब आप Form no 8  (Shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll/replacement of EPIC/marking of PwD) को भर कर सबमिट कर दे 



ध्यान से फॉर्म no 8 के जरिये आप अपने वोटर कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते है साथ ही अपना duplicate वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है 




जैसे ही आप फॉर्म number 8 को भर कर जमा कर देते है आपके घर पे पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपका वोटर आईडी कार्ड आपके घर तक आ जायेगा, और आप ऑनलाइन भी आप E-PIC Download आप्शन पे जा कर डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है 

और नया पुराने