Header Ads Widget

 

I LOVE YOU kaa Matlab Kya Hota Hai



आई लव यू के बार में जब भी आप सभी सुनते है तो आपके मन में एक ख़ुशी की लहर दौर पड़ती है. लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी है जिनके आई लव यू का मतलब क्या होता है ? या फिर आई लव यू का फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में नहीं पता होता है. आई लव यू एक ऐसा शब्द है जिसका प्रयोग हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों या अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लिए करते है. आज आई लव यू सुबह सुबह वो भी भी ज्यादा मेसेज भेजने में करते है जो अभी अभी किसी के प्यार में पड़े है 


आई लव यू का प्रयोग आज आई लव यू गुड मॉर्निंग मेसेज करने में भी बहुत से लोग करते है और बहुत से लोग आज आई लव यू बोलने या गणित कोड का प्रयोग करते है इसके बारे में हम आगे बताने वाले है 



आई लव यू का मतलब क्या होता है ?



आई लव यू एक इंग्लिश शब्द है जिसका पूर्ण रूप होता है I Love you यानी इसे जब हम हिंदी में संधि विछेद करेंगे तो  i जिसका मतलब मैं होता है love का मतलब प्यार करना और you का मतलब होता है तुम या आप इसे हम मैं तुमसे प्यार करता हूँ होता है 



आई लव यू का फुल फॉर्म क्या होता है ?



जैसा की हमने पहले ही बता दिया है की आई लव यू का फुल फॉर्म होता है  I LOVE YOU हिंदी में जिसे मैं तुमसे या आपसे प्यार करता हूँ होता है 



गणित में आई लव यू कैसे लिखते हैं ?



बहुत से लोग गणित में आई लव यू कैसे लिखते है यह पढ़ कर सोच में पड़ गए होंगे ठीक वैसे ही मैं भी सोच में पड़ गया था गणित भाषा में 123 का मतलब आई लव यू होता है. अब अगर आपको भी कभी किसी को गणित में आई लव यू कैसे लिखते हैं बता सकते है 



10 भाषा में आई लव यू कैसे बोले ?


  1. আমি তোমাকে ভালোবাসি (Bengali)
  2. मुझे तुमसे प्यार है (Hindi)
  3. Ek het jou lief (Affrican)
  4. நான் உன்னை காதலிக்கிறேன் (Tamil)
  5. నేను నిన్ను ప్రేమిస్తున్నాను (Telugu)
  6. ನಾನು ನಿನ್ನನ್ನು ಪ್ರೀತಿಸುತ್ತೇನೆ (Kannada)
  7. মই আপোনাক ভাল পাওঁ (Assamese)
  8. te amo (Spanish)
  9. हम तोहसे प्यार करेलीं (Bhojpuri)
  10. હું તને પ્રેમ કરું છુ (Gujrati)
  11. 愛してます (Japanese)
  12. म तिमीलाई माया गर्छु (Nepali)
  13. دوستت دارم (Persian)
  14. مان توهان سان پيار ٿو ڪيان (Sindhi)




साउथ में आई लव यू कैसे बोलते हैं?

साउथ में आई लव यू  बहुत से तरीके से बोलते है क्युकी यह बहुत से लोग तमिल, तेलुगु और कन्नड़ बोलते है तमिल में आई लव यून उन्ना कादा लेकेरें और Telugu: "Nenu ninnu premistunnanu" Malayalam: "Njan ninne snehikkunnu"


आई लव यू मैसेज

तुम्हारे बिना मेरी दुनिया अधूरी है।
तुम्हारी मुस्कान मेरे लिए सूरज की रोशनी की तरह है।
तुम्हारा प्यार मेरे जीवन का आधार है।
मैं तुम्हें पूरे दिल से प्यार करता हूँ।

तुम्हारी आँखों में डूबकर मैं खो जाना चाहता हूँ।
तुम्हारी बाहों में मैं सुरक्षित महसूस करता हूँ।
तुम्हारी आवाज़ मेरे लिए संगीत की तरह है।
मैं तुम्हें जीवन भर प्यार करता रहूँगा।

तुम्हारे साथ बिताया हर पल अनमोल है।
तुम्हारे साथ मैं सपने देखता हूँ।
तुम्हारे साथ मैं अपना जीवन बिताना चाहता हूँ।
मैं तुम्हें अपना सब कुछ मानता हूँ।

तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ।
तुम्हारे प्यार ने मुझे एक नया इंसान बना दिया है।
मैं तुम्हारा बहुत आभारी हूँ।
आई लव यू!



आई लव यू फोटो


आई लव यू का मतलब क्या होता है

आई लव यू का मतलब क्या होता है

आई लव यू का मतलब क्या होता है

आई लव यू का मतलब क्या होता है

आई लव यू का मतलब क्या होता है








आई लव यू बोलने के तरीके 



अगर आप किसी से प्यार करते है तो आप सबसे पहले उसे अच्छे तरीके से जाने और बात कर उसे समझे और उसे अच्छी तरह से जाने. तब जा कर आप उसे आई लव यू बोल कर इजहार करे. जब तक कोई लड़की आपको अच्छी तरीके से नहीं जान जाती वो आपके आई लव यू किये गए इजहार को ठुकरा देगी



459 का मतलब क्या होता है

आपको सब को जान कर ताजुब होगा की 459 का मतलब क्या होता है इसका मतलब भी आई लव यू होता है चलिए देखते है की कैसे 459 का मतलब आई लव यू  होता है 


आप इस फ़ोन के कीपैड को ध्यान से देखे जहा 4 नंबर पे i लिखा हुआ मिलेगा 5 नंबर पे आपको L जिससे Love होता है 9 पे Y शब्द अंकित है जिसका मतलब you यानी तुम होता है इसलिए जब भी आपसे कोई 459 कहे तो आप इसका मतलब समझ जाना की वो आपसे आई लव यू कह रहा है 


और नया पुराने