Header Ads Widget

 

Adsense में singapore tax info कैसे भरे

हाल ही में भारत के बहुत सारे Adsense यूजर को उनके Adsense अकाउंट पे लॉग इन करने पर एक रेड कलर में मेसेज दिखाई दिया होगा जिसपे लिखा होगा To avoid and delays on your payout and to make sure the right amount of tax is withheld, make sure to provide your Singapore tax info as soon as possible. और ठीक उसके दाए तरफ Add Tax info लिखा हुआ बटन होगा जहा आपको क्लिक कर अपना डिटेल्स डालना होगा






ये adsense का singapore tax info उन सभी को fillup करना होगा जिसके पास वेबसाइट या वर्डप्रेस या ब्लॉगर में ब्लॉग है. बाकी जो YouTuber है उन्हें ये Fillup करने की जरुरत नहीं है 






चलिए देखते है adsense का singapore tax info कैसे भरते है ?



Singapore tax info कैसे भरे ?





सबसे पहले आपको अपना adsense अकाउंट पे लॉग इन कर लेना है उसके बाद singapore tax info पे क्लिक करना है फिर add tax info पे क्लिक करना है 



  • Business Type – Individual/Sole proprietor
  • Do you have a permanent establishment in Singapore – No
  • Are you registered for Singapore Goods and Service Tax (GST) under the Overseas Vendor Registration regime? – No
  • Tax exemptions – Yes
  • Tax residency – India
  • Proof of tax residency – Other Document
  • Does this ducment have an expiration date ? – No



ये सारे चीजे फॉर्म में fillup कर आप अपना PAN CARD स्कैन कर अपलोड कर submit कर दे.



इस तरफ से आप आसानी से singapore tax info को भर सकते है अगर आप यह काम नहीं करते है तो आने वाले समय में आपका adsense का पेमेंट रुक सकता है इस वजेह से तो इस काम को आप जल्द से जल्द पूरा कर लें


और नया पुराने