Header Ads Widget

 

image to text converter Kaise Kare

दोस्तों आज के डिजिटल युग इतना बदल गया है की किसी भी काम को करने के लिए आज हम ऑनलाइन का सहारा लेते है ऐसा ही कुछ ऑनलाइन से जुड़ा काम आप सबके लिए ले कर आये है आज अगर आपको कोई एक फोटो पे text को आपको किसी word file पे चाहिए तो उसके लिए आप क्या करते थे ? पहले तो हम इस फोटो text वाले फोटो को पेन के जरिये बुक पे लिखकर या उसे किसी word file पे टाइप कर लिखते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है अब इस काम को हम ऑनलाइन image to text converter का सहारा लेते है जिससे कुछ मिनटों में किसी भी छोटे हो या बड़े किसी भी image से किसी भी प्रकार के text को image to text converter app या वेबसाइट के जरिये आसानी से बदल लेते है 


इन्टरनेट पे image to text करने के लिए आपको बहुत से tools मिल जायेगा और ज्यादातर tools आपको फ्री में मिल जाता है आज इस लेख में हम आपको बताने वाले है कैसे आप किसी भी image पे लिखे text को आसानी से converter online पे कर सकते है तो चलिए देखते है की कैसे आप इस काम को करेंगे.

Best Tool For an image to text Converter


Google Translate


यह गूगल का एक बहुत ही अच्छा और एक फ्री टूल है जिसके जरिये आप सिर्फ किसी भाषा को कन्वर्ट ही नहीं बल्कि आप Google Translate के जरिये किसी भी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो (image) को जो की अगर 5000 शब्द का है ये उसे बड़ी ही आसानी से text file पे बदल देगा. यहा आप .doc, .docx, .odf, .pdf, .ppt, .pptx, .ps, .rtf, .txt, .xls, or .xlsx फाइल्स को ही upload कर उसका कन्वर्ट कर सकते है. best होगा आप अपने image को .पीडीऍफ़ file में कन्वर्ट कर ले फिर


image to text generator के लिए बहुत सारे वेबसाइट का सहारा भी ले सकती है जिसके जरिये आप आसानी से अपने image को text में बदल सकते है ऐसे ही हम कुछ वेबसाइट आपके लिए लिस्ट किये है जिसके जरिये आप अपने किसी भी image को text में आसानी से बदल सकते है 


यह onlineocr एक वेबसाइट है जो की OCR service देता है और जहा से आप 46 से भी ज्यादा लैंग्वेज में किसी भी JPG, BMP, TIFF, GIF जैसे image file को आसानी से word, excel, या .txt file में आसानी से बदल सकते है 



NewOCR.com एक free online OCR (Optical Character Recognition) service देता है जिसके जरिये आप किसी भी बड़े से बड़े image file को ये आसानी से साथ text file में बदल देता है यहा से आपको किसी भी file को text file में बदलने या convert करने के लिए किसी भी प्रकार का singup नहीं करना पड़ता है. इस वेबसाइट पे आप 122 लैंग्वेज में किसी भी file को बदल या कन्वर्ट कर सकते है 

इजी पीडीऍफ़ भी एक ऑनलाइन वेबसाइट है जहा आपको OCR Online का सेवा देता है यहा से आपको किसी अपने डिवाइस में रखे file या गूगल ड्राइव या फिर dropbox में रखे image को आसानी से text file में बदल सकते है ये 100% फ्री सर्विस देता है अगर आप अपने file के सिक्यूरिटी के बारे में चिंतित है जो ये आपके upload किये गए file को कुछ घंटे हे अन्दर ही डिलीट कर देता है वो भी automatically.


आखरी शब्द


हमें ख़ुशी है की हमारे बताये गए image to word converter online वेबसाइट के जरिये आप अपने किसी भी image to text converter आसानी से कर सकेंगे.
और नया पुराने